live
S M L

मुझे सच बोलने की सजा दे रहे हैं नवीन पटनायक: बैजयंत पांडा

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सांसद निधि के दुरुपयोग के चलते सांसद बैजयंत पांडा को निलंबित कर दिया था

Updated On: Jan 27, 2018 03:16 PM IST

FP Staff

0
मुझे सच बोलने की सजा दे रहे हैं नवीन पटनायक: बैजयंत पांडा

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को BJD सांसद बैजयंत पांडा को पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था. उनपर आरोप था कि उन्होंने सांसद निधि का दुरुपयोग किया है.

अपने निलंबन पर प्रतिक्रिया देते हुए बिजयंत पांडा ने कहा 'मैं यह सुनकर स्तब्ध हूं कि मेरे सभी साथियों को मुझमें ही सारी कमियां दिख रही हैं. मेरे ऊपर लगे सभी आरोप झूठे हैं. मेरा सिर्फ एक ही आरोप है कि मैंने सत्य बोला है. सब जानते हैं कि पार्टी किसने हाईजैक की है. आज बीजू बाबू जिंदा होते तो उन्होंने इसकी सराहना करते.'

केंद्रपाड़ा सीट से सांसद हैं जय

बिजयंत जय पांडा इस समय ओडिशा की केंद्रपाड़ा सीट से लोकसभा सांसद हैं. इससे पहले वो 2000 से 2009 तक राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं. जय पांडा बीजेडी के तेज-तर्रार नेताओं में शुमार किए जाते हैं. संसद में रहने के दौरान भी वो कई प्राइवेट मेंबर बिल लेकर आ चुके हैं. राजनीति के अलावा वो कई तरह के सामाजिक सरोकार की गतिविधियों में शामिल रहते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi