live
S M L

नेशनल हेराल्ड केस: अमित शाह ने साधा राहुल पर निशाना, कहा- गांधी का समूचा खानदान भ्रष्टाचार में डूबा

जब राहुल गांधी मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं तो उन्हें पहले अपनी आंखें खोलनी चाहिए.

Updated On: Jan 06, 2019 07:33 PM IST

Bhasha

0
नेशनल हेराल्ड केस: अमित शाह ने साधा राहुल पर निशाना, कहा- गांधी का समूचा खानदान भ्रष्टाचार में डूबा

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड के प्रकाशकों को राष्ट्रीय राजधानी में एक परिसर को खाली करने के अदालत के आदेश पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता की संपत्ति हड़पने वालों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना नहीं साधना चाहिए. शाह ने कहा कि जहां गांधी का समूचा खानदान भ्रष्टाचार में डूबा है, वहीं मोदी पर एक भी धब्बा नहीं है.

बीजेपी अध्यक्ष सिल्वासा में बूथ कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित कर रहे थे. जहां उन्होंने जनता से दादरा एवं नागर हवेली से भारतीय जनता पार्टी के दो सांसदों को एक बार और मौका देने की अपील की. दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट ने असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड(एजेएल) को आईटीओ में प्रेस एन्क्लेव के परिसर को खाली करने के पिछले माह आदेश दिए थे. नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन यही कंपनी करती है.

शाह ने कहा, 'जनता की संपत्ति हड़पने वाले मोदी पर निशाना नहीं साध सकते. जब राहुल गांधी मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं तो उन्हें पहले अपनी आंखें खोलनी चाहिए. जहां गांधी का पूरा खानदान भ्रष्टाचार में डूबा है, वहीं प्रधानमंत्री मोदी पर एक भी धब्बा नहीं है.' उन्होंने गांधी के जरिए बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार के चार साल का रिपोर्ट कार्ड मांगे जाने का जिक्र करते हुए कहा, 'उन्हें पहले अपनी चार पीढ़ियों का रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए, जिन्होंने भारत पर राज किया और कोई काम नहीं किया.'

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सरकार इस केन्द्र शासित क्षेत्र में 5,000 करोड़ रुपए की आधारभूत परियोजनाएं चला रहीं हैं. उन्होंने कहा, 'हम जनता के लिए इतना कुछ कर रहे हैं इसलिए विपक्ष जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है.' असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के महत्व को बताते हुए शाह ने कहा, 'घुसपैठिए हमारे देश के लिए दीमक की तरह हैं. न तो हम उन्हें बचाएंगे और न ही आपको बचाने देंगे.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi