live
S M L

करगिल के निकाय चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने लहराया परचम, बीजेपी-पीडीपी को झटका

निकाय चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस को 10, कांग्रेस को 8, पीडीपी को 2 और बीजेपी को 1 सीट मिली है

Updated On: Sep 01, 2018 01:11 PM IST

FP Staff

0
करगिल के निकाय चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने लहराया परचम, बीजेपी-पीडीपी को झटका

जम्मू-कश्मीर के लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद करगिल के चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस ने कब्जा किया है. हैरानी की बात यह है कि बीजेपी और पीडीपी इस चुनाव में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं.

निकाय चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस को 10, कांग्रेस को 8, पीडीपी को 2 और बीजेपी को 1 सीट मिली है. अगर निर्दलीय उम्मीदवारों की बात करें तो उन्हें भी 5 सीटें मिली हैं. यह चुनाव कुल 26 सीटों पर हुआ था. हालांकि बीजेपी और पीडीपी की नाकामयाबी पर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है.

पदुम, तेसोरू, पोएन, सिलमो, थांगसम, परकाचिक, करगिल टाउन, चुली सिंबू सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस पशकुम, भीमभाट, चोसकोर, खांग्रल, शकर, बारू, खारशह सीट पर जीती है. वहीं बीजेपी और पीडीपी के खाते में क्रमशः चा और चिकटन सीट आई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi