राफेल मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर आरोप लगाते आए हैं. इस दौरान वो कई बार ऐसा कुछ कह देते हैं जिनसे खुद उनके लिए परेशानी खड़ी हो जाती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने राहुल गंधी को नोटिस जारी किया है. ये नोटिस उनके एक बयान को लेकर जारी किया गया है. दरअसल बुधवार को एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने राफेल मामले को लेकर पीएम पर निशाना साधा था और कहा था कि वो एक महिला के पीछे छिप रहे हैं. राहुंल गांधी ने कहा था, प्रधानमंत्री भाग गए और महिला को (रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण) उनको बचाने के लिए कहा.
इस बयान के बाद पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित कई लोगों ने राहुल गांधी की आलोचना की. और अब इसी बयान को लेकर महिला आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है.
National Commission for Women (NCW) issues notice to Congress President Rahul Gandhi over his statement "PM ran away & asked a 'mahila' (Defence Minister Nirmala Sitharaman) to defend him" pic.twitter.com/xTAyqNeXg1
— ANI (@ANI) January 10, 2019
राहुल गांधी से मांगी गई सफाई
इस मामले पर बात करते हुए महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा, हमले राहुल गांधी से उनके बयान को लेकर सफाई मांगी है. उनकी तरफ से दिया गया बयान गलत था. इसलिए हमने उनको नोटिस भेजा है.
NCW chairperson Rekha Sharma: We've asked explanation from Rahul Gandhi for why he said what he said y'day in tweets. The statement was pathetic, sexist & misogynistic. That's why we've sent him a notice. He has to explain what does he mean when he is trying to talk low of women pic.twitter.com/v04TFieVZr
— ANI (@ANI) January 10, 2019
इससे पहले बुधवार को रेखा शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा था, 'एक महिला से कहा मेरी रक्षा कीजिए' राहुल गांधी के इस बयान का मतलब है? क्या वो ये सोचते हैं कि महिला कमजोर हैं?
.@NCWIndia will be sending a notice to @RahulGandhi regarding the statement in question. @nsitharaman https://t.co/tJc6hzsdpF
— NCW (@NCWIndia) January 9, 2019
इस मामले को लेकर आलोचना झेलने के बाद राहुल गांधी ने बुधवार को एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से कहा, हमारे कल्चर में महिलाओं का सम्मान घर से शुरू होता है.' उन्होंने कहा, 'बातों को घुमाना बंद कीजिए औj जवाब दीजिए कि जब असल राफेल सौदे को बदला तब क्या रक्षा मंत्रालय और वायुसेना से आपत्ति जताई थी?
With all due respect Modi Ji, in our culture respect for women begins at home.
Stop shaking. Be a man and answer my question: Did the Air Force and Defence Ministry object when you bypassed the original Rafale deal?Yes? Or No? #RafaleScam
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 9, 2019
क्या था राहुल गांधी का बयान
बुधवार को जयपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, आधी रात को सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को उनके पद से हटा दिया जाता है. अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दोबारा पद पर स्थापित किया है. हम राफेल डील में जांच चाहते हैं. हम चाहते हैं कि सरकार इस मामले में एक JPC गठित करे. राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, '56 इंच की छाती वाले पीएम लोकसभा में एक मिनट के लिए भी नहीं आ पाए.'
राफेल डील पर पीएम मोदी को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम थोड़ी देर के लिए भी लोकसभा नहीं आ पाए. जबकि डिफेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण जी ढाई घंटे तक सदन में बोलती रहीं लेकिन हमने उनके हर झूठ का पर्दाफाश कर दिया. उन्होंने हमारे सवालों का कोई जवाब नहीं दिया.'
राहुल गांधी ने कहा था, 'पीएम जनता की अदालत से भाग गए और कहा सीतारमण जी मुझे बजाओ, आप हमें बचाओ, लेकिन वो ढाई घंटे के भाषण में उन्हें नहीं बचा सकीं.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.