दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर को सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियों के खिलाफ रॉबर्ट वाड्रा भी खुलकर सामने आए हैं. उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर गुरमेहर कौर को ट्रोल करने वालों की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, 'ये बेहद शर्मनाक बात है जब एक लड़की को एक सम्मानजनक नागरिकों से ऐसी धमकियां मिल रही हैं.'
उन्होंने गुरमेहर का समर्थन करते हुए लिखा, 'मैं तुम्हारे साथ हूं और वो सब तुम्हारे साथ हैं जो सच के और 'अभिव्यक्ति की आजादी' के लिए आवाज उठाते हैं. फासीवादियों के खिलाफ बढ़ाए तुम्हारे इस कदम पर इस देश को गर्व है.' आगे उन्होंने कहा, हमें शर्म महसूस करनी चाहिए कि एक शहीद आर्मी की बेटी को सोशल मीडिया पर रेप जैसी धमकी दी जा रही है.
रॉबर्ट वाड्रा ने गुरमेहर के एक इंटरव्यू का जिक्र करते हुए लिखा, गुरमेहर ने कहा कि उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार होना पड़ रहा है, उसे धमकियां मिल रही हैं, जो बेहद डरावना है, जबकि गुरमेहर के फासीवादियों के खिलाफ लिए गए इस आपसी भाईचारे वाले कदम पर देश को उस पर गर्व होना चाहिए.'
गुरमेहर के समर्थन और विरोध का सिलसिला सोशल मीडिया पर जारी है. इस मुद्दे पर कई नेता और बुद्धिजीवी भी सोशल मीडिया पर अपनी राय दे रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.