गुजरात की सियासत में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के इस्तीफे को लेकर अटकलें तेज हैं. गुजरात बीजेपी के नेता नरोत्तम पटेल ने शनिवार को नितिन पटेल के घर जाकर उनसे मुलाकात की है. मीटिंग के बाद उन्होंने नितिन पटेल से जुड़ी खबरों को अफवाह करार दिया.
No, he didn't say any such thing (of resignation). I know he is upset and that's why I am here. This is a mistake, and must be rectified: Narottam Patel,BJP on Nitin Patel upset over not being given departments of his choice pic.twitter.com/LluxXYdil2
— ANI (@ANI) December 30, 2017
हांलांकि नरोत्तम पटेल ने यह माना कि नितिन पटेल मनमाफिक विभाग नहीं मिलने से दुखी हैं. उन्होंने नितिन पटेल की काबिलियत का हवाला देकर बीजेपी लीडरशिप से उनकी मांगों पर विचार करने का आग्रह किया.
Nitinbhai Patel is Gujarat Deputy CM and a very able leader. Came here to meet him because of him being upset as he didn't get departments he wanted. I want the party to think over giving him departments of his choice: Narottam Patel,BJP in Ahmedabad pic.twitter.com/RQ3Y5bXYNO
— ANI (@ANI) December 30, 2017
दरअसल गुजरात में नई सरकार के शपथ ग्रहण के तीन दिन बीतने के बाद भी उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने आवंटित किए विभागों का कार्यभार नहीं संभाला है. जबकि शुक्रवार को ज्यादातर मंत्रियों ने अपने विभागों का कार्यभार संभाल लिया.
बीजेपी के एक सूत्र ने बताया कि पाटीदार समाज से आने वाले नितिन पटेल ने विभागों के बंटवारे को लेकर पार्टी की टॉप लीडरशिप से अपनी नाराजगी जाहिर की थी.
पिछली राज्य सरकार में नितिन पटेल के पास वित्त और शहरी विकास जैसे अहम विभाग थे. लेकिन इस बार उन्हें सड़क एवं भवन और स्वास्थ्य जैसे विभाग आवंटित किए गए हैं. विभागों के बंटवारे में नितिन पटेल को इन दो विभागों के अलावा चिकित्सा शिक्षा, नर्मदा, कल्पसार और राजधानी परियोजना का प्रभार भी दिया गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.