रविवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी को देश चलाने का अनुभव नहीं है. उन्होंने कहा कि नाकाम नोटबंदी और जीएसटी इसी अनुभवहीनता का परिणाम हैं.'
आजाद ने पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 'नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने सदन में आज तक एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. अब तक एक भी प्रेस वार्ता नहीं की है. मोदी सदन में देश के ज्वलंत मुद्दों पर नहीं बोलते और सदन के बाहर बोलते हुए थकते नहीं हैं.'
मोदी के शासन में कम हुए रोजगार
आजाद ने कहा कि 'जीएसटी लागू होने के बाद से देश में अब तक लाखों लघु और मध्यम उद्योग बंद हो गए हैं. जिनमें काम करने वाले करोड़ों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. यूपीए शासनकाल में बेंगलुरू और हैदराबाद में स्थापित आईटी पार्क बंद होने से 56 हजार पढ़े-लिखे नौजवान बेरोजगार हो गए हैं.'
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण देश के 35 लाख लोग बेरोजगार हुए हैं. जिनके परिवारों के करीब दो करोड़ लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. कांग्रेस नेता ने चुटकी लेते हुए कहा 'मोदी का गणित कमजोर है. इसीलिए वह 10 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वायदा करके केवल साढ़े तीन लाख लोगों को रोजगार देकर खुशी मना रहे हैं. उन्हें समझना चाहिए कि साढ़े तीन लाख और 10 करोड़ में कितना अंतर होता है.'
देश के चौकीदार के सामने कांग्रेस का शेर दहाड़ रहा है
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के शासन काल में विपक्ष समेत अखबार और न्यूज़ चैनलों का गला घोंट दिया गया है. दुनिया के किसी भी लोकतंत्र में ऐसी तानाशाही कहीं देखने को नहीं मिलेगी. अफसोस कि इस अव्यवस्था के खिलाफ देश की जनता को सड़क पर होना चाहिए था किंतु ऐसा नहीं हो रहा है.
पार्टी सांसद प्रमोद तिवारी ने इस मौके पर कहा कि बीजेपी को 'मंदिराइटिस' की बीमारी है. चुनाव नजदीक आने पर उसे मन्दिर याद आता है लेकिन चुनाव खत्म होते ही भूल जाते हैं.' उन्होंने कहा कि 'वर्ष 2019 में नरेंद्र मोदी इतिहास बन जाएंगे. देश के चौकीदार के सामने कांग्रेस का शेर दहाड़ रहा है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.