इमरजेंसी पर कांग्रेस को घेरने के लिए बीजेपी देश भर में 'काला दिवस' मना रही है. मुंबई में विचार संबोधन सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में आपातकाल के 43 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आपातकाल के 43 साल पूरे होने के मौके पर 'काला दिवस' का आयोजन संविधान पर हमला करने के अपराध के लिए कांग्रेस की आलोचना करने भर के लिए नहीं बल्कि इसके जोखिम के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस और खासतौर पर 'इस परिवार' को लगता है कि सत्ता इनके हाथों से फिसल रही है तो वे देश में ऐसा भय फैलाने की कोशिश करते हैं कि केवल वे ही शासन कर सकते हैं. मोदी ने चुनाव आयोग और ईवीएम की कार्यप्रणाली में खामियां निकालने के लिए कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि इसी का नतीजा है कि लोकसभा चुनाव में उसकी सीटों की संख्या 400 से घटकर 44 रह गई.
जिन्होनें देश के संविधान को कुचल डाला हो, देश के लोकतंत्र को कैदखाने में बंद कर दिया हो, वो आज भय फैला रहे हैं कि मोदी संविधान को खत्म कर देगा : पीएम मोदी #CongressKilledDemocracy
— BJP (@BJP4India) June 26, 2018
पीएम मोदी ने कहा, कोई मुझे बताए कि किशोर कुमार का क्या गुनाह था ? किशोर कुमार फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायक थे. उस समय कांग्रेस ने कहा कि हमारे यहां गाने-बजाने आ जाओ. उन्होंने मना कर दिया. कांग्रेस ने सब जगह उनके गाने बैन करवा दिए. कई साल बाद आंधी फिल्म को भी बैन कर दिया. ये आपातकाल के 10-15 साल बाद की बात है. ये सारी चीजें उस मानसिकता का प्रतिबिंब करती हैं.
When Kishore Kumar ji refused to sing for them, his songs and films were not allowed to be broadcast or played on the radio : PM Modi #CongressKilledDemocracy pic.twitter.com/mNlcK5wn4L
— BJP (@BJP4India) June 26, 2018
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के प्रति आस्था को मजबूत करने के लिए हमें आपातकाल के इस काले दिन को भूलना नहीं चाहिए और भूलने देना भी नहीं चाहिए. जिस पार्टी के अन्दर लोकतंत्र ना हो उनसे लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता की अपेक्षा नहीं की जा सकती है.
लोकतंत्र के प्रति आस्था को मजबूत करने के लिए हमें आपातकाल के इस काले दिन को भूलना नहीं चाहिए और भूलने देना भी नहीं चाहिए : पीएम मोदी #CongressKilledDemocracy pic.twitter.com/EJ0GzhCGND
— BJP (@BJP4India) June 26, 2018
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, आपातकाल के समय नयायपालिका को भयभीत कर दिया था, जो लोकतंत्र के प्रति समर्पित थे उनको मुसीबत झेलने के लिए मजबूर कर दिया गया था और जो लोग एक परिवार के पक्ष में थे उनकी पांचों उंगलियां घी में थी. देश ने कभी सोचा तक नहीं था कि सत्ता सुख के मोह में और परिवार भक्ति के पागलपन में, लोकतंत्र और संविधान की बड़ी बड़ी बातें करने वाले लोग हिन्दुस्तान को जेलखाना बना देंगे.
आपातकाल के समय नयायपालिका को भयभीत कर दिया था, जो लोकतंत्र के प्रति समर्पित थे उनको मुसीबत झेलने के लिए मजबूर कर दिया गया था और जो लोग एक परिवार के पक्ष में थे उनकी पांचों उंगलियां घी में थी : पीएम मोदी - लाइव देखें https://t.co/clhVYVbbl0 पर #CongressKilledDemocracy pic.twitter.com/5woultYaVB
— BJP (@BJP4India) June 26, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.