प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार से कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे. प्रचार के आखिरी दौर में पीएम मोदी के उतरने से चुनावी घमासान चरम पर पहुंचने की संभावना है.
प्रधानमंत्री आज चामराजनगर जिले के सांथेमरहल्ली, उडुपी और बेलगांव में 3 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. बीजेपी सूत्रों के अनुसार सुबह 11 बजे होने वाली पीएम मोदी की केवल पहली रैली में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा शामिल होंगे. बाद की दोनों रैलियों में वो मौजूद नहीं रहेंगे.
ಹೆಮ್ಮೆಯ ಪ್ರಧಾನಮಂತ್ರಿ ಶ್ರೀ.ನರೇಂದ್ರ ಮೋದಿಯವರ ಮೇ.1 ಮಂಗಳವಾರದ ಪ್ರವಾಸದ ವಿವರ. pic.twitter.com/qr3L4uIpfc
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) April 30, 2018
पार्टी सूत्रों के मुताबिक मोदी उडुपी रैली से पहले कृष्ठा मठ जा सकते हैं और मठाचार्य से मिल सकते हैं.
Looking forward to being in Karnataka today. I will be addressing three rallies across the state. @BJP4Karnataka https://t.co/6X8rE9jkkL
— Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2018
वहीं, प्रधानमंत्री के कर्नाटक दौरे से पहले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट कर उनसे सवाल पूछा है. उन्होंने ट्वीट किया, 'नरेंद्र मोदी जी, सुना है कल (मंगलवार) आप नम्मा (हमारे) कर्नाटक आ रहे हैं. हम अपने राज्य में आपका स्वागत करते हैं. जब आप यहां रहेंगे, हम कन्नडिगा चाहेंगे कि आप हमारी चिंताओं पर ध्यान दें.'
Dear @narendramodi ಅವರೇ,
Heard you are visiting Namma Karnataka tomorrow. We welcome you to our state.While you are here, we Kannadigas would like you to address the following concerns.
ದಯವಿಟ್ಟು #AnswerMaadiModi ಅವರೇ
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) April 30, 2018
कर्नाटक में पीएम मोदी की धुआंधार 15 चुनावी रैलियां होनी हैं.
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी पिछले कई दिनों से कर्नाटक में कैंप कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं.
कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर 12 मई को वोटिंग होनी है जबकि 15 मई को मतों की गिनती होगी.
कर्नाटक के चुनावी रण में कुल 2655 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 2436 पुरुष और 219 महिला प्रत्याशी हैं. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में बीजेपी के 224, कांग्रेस के 222 और जनता दल सेकुलर (जेडीएस) से 201 हैं. अन्य उम्मीदवारों में बीएसपी से 18, सीपीआई से 2, सीपीएम से 19, एनसीपी से 14, पंजीकृत गैर मान्यताप्राप्त पार्टियों से 800 और 1155 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
May 1, 2018
हमारी सरकार देश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर काम कर रही है. जबकि कांग्रेस 'ईज ऑफ डूइंग मर्डर' में विश्वास करती है. कांग्रेस ने यह कल्चर विकसित किया है.
राजनीतिक पार्टियों के बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन एकदूसरे के लिए सम्मन रहना चाहिए. जब भी पूर्व पीएम देवगौड़ा जी मुझसे मिलने दिल्ली आते हैं, मैं हमेशा सम्मान के साथ उनका स्वागत करता हूं. जिस तरह से हाल ही में राहुल गांधी उनसे बात कर रहे थे वह शर्मिंदा करने वाला है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने उडुपी में कहा, कर्नाटक में जिस तरह बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्यहो रही है, बेहद शर्मनाक है. राज्य में बढ़ रहे अपराध पर कांग्रेस को जवाब देना चाहिए.
थोड़ी देर में उडुपी में पीएम रैली शुरू होगी
थोड़ी देर में उडुपी में पीएम रैली शुरू होगी
कर्नाटक में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है. यहां लोकायुक्त तक सेफ नहीं हैं. आम आदमी क्या सुरक्षित रहेगा- पीएम मोदी
अगर सीएम का 2+1 का फॉर्मूला है तो मंत्रियों का 1+1 का फॉर्मूला है. मंत्रियों के रिश्तेदार चुनाव लड़ रहे हैं. ये कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का अपमान है- पीएम मोदी
कर्नाटक में 2+1 का फॉर्मूला प्रयोग में है. ये कांग्रेस की परिवार की राजनीति है. कभी कभी जागनेवाले और ज्यादातर सोनेवाले यहां के सीएम का ये राजनीतिक रचनाशीलता है- पीएम मोदी
चामराजनगर के लोगो के पास पानी की समस्या क्यों है. नौकरी की समस्या क्यों है. यहां के टूरिज्म को क्यों नहीं खंगाला जा रहा है. राज्य सरकार क्या कर रही है- पीएम मोदी
हमलोग किसानों के हितों के लिए काम कर रहे हैं. 2022 तक हमने किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य़ रखा है.किसी भी हालत में हम अपने किसानों की रक्षा करेंगे.- पीएम मोदी
यूपीए की चेयरपर्सन रहते हुए सोनिया गांधी ने 2005 में कहा था कि 2009 तक हर घर में बिजली पहुंचा दी जाएगी. राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत. क्या सोनिया और राहुल जवाब देंगे कि उसे पूरा क्यों नहीं किया गया.- पीएम मोदी
परिवार की राजनीति नहीं चलने वाली है. कांग्रेस नामदारों की पार्टी है और बीजेपी कामदारों की.
वो जो हमें दिनरात गालियां देते हैं वो ये नहीं बताते कि क्यों 4 करोड़ परिवारों के पास बिजली नहीं पहुंची. हमने सौभाग्य योजना के तहत इन 4 करोड़ परिवारों तक बिजली पहुंचाई- पीएम मोदी
मैं राहुल गांधी को कहता हूं कि इस चुनाव के दौरान कर्नाटक की जनता के सामने बिना कागज लिए 15 मिनट तक चाहे जिस भाषा में बोलना हो बोलकर दिखा दें- पीएम मोदी
राहुल मुझे 15 मिनट बोलने का चैलेंज देते हैं. हम कामगार हैं हमारी हैसियत कहां कि हम राजाओं के सामने बैठें. क्या राहुल खुद 15 मिनट के लिए बोल सकते हैं- पीएम मोदी
4 साल में कर्नाटक के सिर्फ 2 गांवों में बिजली पहुंचाई गई. 2014 में कर्नाटक के 39 गांवों में बिजली नहीं थी- पीएम मोदी
सोनिया गांधी की अगुआई में मनमोहन सिंह सरकार ने कहा था कि 2009 में हर किसी के पास बिजली पहुंचाएंगे. अभी तक उन्होंने क्यों नहीं बिजली पहुंचाई.
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल को देश की जानकारी नहीं है. कांग्रेसे की कमान उन हाथों में है जो हमारा इतिहास नहीं जानते हैं. राहुल को वंदे मातरम का ज्ञान भी नहीं है.
पीएम मोदी ने सरकार की हर गांव तक बिजली पहुंचाने की उपलब्धि का जिक्र किया. उन्होंने राहुल गांधी पर सीधे तौर पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल सिर्फ बीजेपी की बुराई करते रहते हैं. उन्हें मजदूरों की तारीफ करनी चाहिए थी. पीएम मोदी ने कहा कि राहुल अतिउत्साह में कई बार मर्यादा की सीमा रेखा लांघ जाते हैं.
कर्नाटक में पीएम मोदी की ये पहली रैली है. उन्होंने मजदूर दिवस के मौके पर कहा कि आज मेहनत करने वालों का दिन है. कर्नाटक चुनावों में बीजेपी की जीत की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां लहर नहीं आंधी चल रही है. बीजेपी की आंधी.
येदुरप्पा कर्नाटक की उम्मीद हैं और वो राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं - पीएम मोदी
यहां तक की दिल्ली तक में सबको पता है कि कर्नाटक में बीजेपी की आंधी चल रही है- पीएम मोदी
कर्नाटक में बीजेपी की आंधी चल रही है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने बोलना शुरू किया
प्रधानमंत्री की चामराजनगर में होने वाली दिन की पहली रैली के लिए मंच पूरी तरह सज चुका है. उन्हें सुनने के लिए यहां जुटी भीड़ को उनके आने का इंतजार है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी कभी भी यहां पहुंच सकते हैं
पीएम मोदी आज चामराजनगर जिले के सांथेमरहल्ली, उडुपी और बेलगांव में 3 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. बीजेपी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री की केवल पहली रैली में ही बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा शामिल होंगे. बाद की दोनों रैलियों में वो मौजूद नहीं रहेंगे.