प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए उतर रहे हैं. प्रधानमंत्री कच्छ जिले के भुज से रैली की शुरुआत करेंगे. इसके बाद वह जसदान और धारी में भी रैली करेंगे. सौराष्ट्र में तीन रैली करने के बाद वह दक्षिण गुजरात के कामरेज में रैली करेंगे. इसके बाद वह दिल्ली चले जाएंगे और 29 नवंबर को वापस लौटेंगे. बुधवार को भी वह तीन रैली सौराष्ट्र और एक रैली दक्षिण गुजरात में करेंगे. दूसरे चरण के लिए उनकी पहली रैली मोरबी में होगी. इसके बाद प्राची, पालिटाना और नवसारी में वह रैलियां करेंगे.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के भुज, धारी,जसदण, कमरेज चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। लाइव देखें https://t.co/vpP0MI6iTu। लाइव सुनने के लिए डायल करें 022-45014501 pic.twitter.com/3SMiH4vgFi
— BJP (@BJP4India) November 27, 2017
दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में जहां कांग्रेस प्रचार में लगी है, वहीं बीजेपी ने भी कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री को मैदान में उतारा है. बता दें कि सोमवार को दूसरे चरण के नामांकन का आखिरी दिन है.
बीजेपी सहित विपक्ष की पार्टी भी प्रधानमंत्री की इस रैली पर नजर बनाए हुए हैं. लोगों का मानना है कि मोदी रैली में क्या बोलेंगे, किस मुद्दे पर चुनाव में उतरेंगे और विपक्ष के आरोपों का किस तरह जवाब देंगे ये पूरे चुनाव की धार को बदल सकता है. पाटीदारों, किसानों, युवाओं सहित दूसरे वर्ग की नाराजगी पर वह कैसे प्रतिक्रिया देते हैं, इस पर भी लोगों की नजर बनी हुई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Nov 27, 2017
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस में अहंकार चरमसीमा तक पहुंच गया है. उन्हें पता नहीं कि वक्त बदल गया है. अब गुजरात विभाजित नहीं है. अब यहां सिर्फ विकास है.
पीएम मोदी ने सूरत में कहा, 'जनता का अपार उत्साह देखकर मैं गदगद हूं. कांग्रेस के लोग मुझसे डरे हुए हैं. वह विकास के हमारे इरादे की बराबरी नहीं कर सकते.'
पीएम मोदी गुजरात के धारी से बोल रहे हैं. उनका कहना है कि भ्रष्टाचार को कम करने के लिए जा रहे हमारे कदमों से कांग्रेस को तकलीफ हो रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि यह मिट्टी उनकी मां है और वो इसका कर्ज चुकाने में सारी जिंदगी लगा देंगे.
इसके बाद पीएम ने कहा, 'जन संघ के समर्थन से ही पटेल समुदाय से भानुभाई पटेल सीएम बने थे. कांग्रेस ने हमेश गुजरात को बदनाम किया है. साथ ही उन्होंने कहा, 'कांग्रेस मुझे इसलिए निशाना बनती है क्योंकि मैं गरीब हूं.' कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने चाय बेचा है देश नहीं.'
पीएम मोदी भुज के बाद राजकोट पहुंचे. यहां उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, 'दिल्ली में एक नई पार्टी आई जिसका काम सिर्फ आरोप लगा कर भाग जाना है. मुझे लगा कि कांग्रेस पुरानी पार्टी है, वो ऐसा नहीं करेगी. लेकिन पिछले दो महीनों में उन्होंने भी सिर्फ झूठ फैलाया है.
कच्छ में कृषि क्रांति हुई है. पीएम मोदी ने अबकी बार 150 पार का नारा लगाया. उन्होंने कहा, जीएसटी की मीटिंग में कांग्रेस पूरी तरह से जीएसटी से सहमत थी. मीटिंग से बाहर आते ही विरोध करने लगी.
पीएम मोदी ने कच्छ के लिए रो-रो फेरी सर्विस सर्विस की घोषणा की.
पाकिस्तान ने अपने एक कैदी को छोड़ दिया तो वो हमारी नाकामी की तरह देखा जा रहा है. हमने डोकलाम में जो किया पर उन्होंने जाकर चीन के एम्बैसडर को गले लगा लिया- मोदी
कच्छ में पानी की कमी थी. अफसर यहां पोस्टिंग नहीं चाहते थे. कांग्रेस यहां नर्मदा का पानी लाना नहीं चाहते थे. कच्छ में इतना विकास हो गया है कि विदेशी यहां घूमने आते हैं. लोग कहते हैं कि कच्छ नहीं देखा तो क्या देखा- मोदी
मैं गुजरात की नब्ज जानता हूं, गिन लो 151 सीट है- पीएम मोदी
कांग्रेस गुजरात के बेटे पर आरोप लगा रही है. गुजरात के बेटे को लेकर झूठ फैला रही है. गुजरात के बेटे पर हमला जनता माफ नहीं करेगी- प्रधानमंत्री
कांग्रेस ने ही महा गुजरात मूवमेंट से जुड़े युवाओं को मारा था. गुजरात मेरी मां और मेरी आत्मा है, जब से आप लोगों ने मुझे अपना भाई बुलाया है तभी से मेरा आप सभी के साथ समानता का रिश्ता है- पीएम मोदी
मुझे इस बात की खुशी है कि सारा कीचड़ मुझ पर फेंका गया. आखिर कमल तो कीचड़ में ही खिलता है, इसलिए मैं बुरा नहीं मानूंगा अगर और कीचड़ भी मुझपर फेंका जाता है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, गुजरात की जनता का आर्शीवाद लेने आया हूं. एक तरफ विकास है तो दूसरी तरफ वंशवाद. किसानों की मेहनत को सलाम करता हूं. 'क' से कच्छ और 'क' से ही कमल होता है.
रैली को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी स्टेज पर पहुंचे
पीएम मोदी की भुज रैली के देरी से शुरू होने के पीछे की वजह, ललन कॉलेज ग्राउंड का आधे से ज्यादा खाली होना बताया जा रहा है. पीएम यहीं जनसभा को संबोधित करेंगे. लेकिन अब धीरे-धीरे भीड़ बढ़ रही है. पीएम किसी भी समय यहां पहुंच सकते हैं.
रैली से पहले आशापुरा माता मंदिर के बाहर स्थानीय लोगों से मिलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी
गरबा डांसरों ने पीएम मोदी का स्वागत किया
सीएनएन-न्यूज 18 के मुताबिक सूत्रों का कहना है कि पाटीदार समुदाय के लोग रैली में खलल डाल सकते हैं. इसके चलते कमरेज में होने वाली पीएम मोदी की रैली को कडोदरा शिफ्ट कर दिया है.
रैली को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने भुज में आशापुरा माता के दर्शन किए