सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन है. पीएम मोदी सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में रैलियां कर रहे हैं. इन क्षेत्रों में चुनाव के पहले चरण यानी 9 दिसंबर को मतदान होना है.
4 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी वलसाड के धरमपुर और सौराष्ट्र के भावनगर, जूनागढ़ और जामनगर में रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने 27 और 28 नवंबर को सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में 8 रैलियों को संबोधित किया था.
गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होंगे. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को की जाएगी.
पहले चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 89 सीटों पर मतदान होंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Dec 4, 2017
मैंने कांग्रेस समर्थकों के वीडियो देखे हैं, जिसमें वो 9 और 14 को कांग्रेस को वोट देने और फिर पांच सालों तक दादागिरी करने की बात कह रहे हैं. ये वो गुजरात नहीं है जिसकी लोग कल्पना करते हैं: पीएम मोदी
मैं कांग्रेस से अपील करता हूं कि वो सच पर बनी रहे. गुजरात के लोगों को कांग्रेस की चुनावी लॉलीपोप और झूठे वादे पसंद नहीं हैं- भावनगर में पीएम मोदी
भावनगर की रैली में मोदी
प्रधानमंत्री की रैली अब भावनगर में चल रही है. नरेंद्र मोदी ने कहा, दो दशक तक गुजरात के लिए काम किया और कभी इसका सिर शर्म से नहीं झुकाया. दो दशक के बाद आज मैं यह गर्व से कह सकता हूं कि मैंने कई जिम्मेदारियां निभाईं. दो दशका का वक्त कम नहीं होता है. लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं होने दूंगा जिससे गुजरात का सिर नीचा हो.
राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने पर बोले पीएम मोदी, मणिशंकर अय्यर ने कहा था क्या मुगल राज के दौरान चुनाव हुए थे? क्या जहांगीर और शाहजहां के आने के बाद चुनाव हुए थे. शाहजहां के बाद ये तय था कि औरंगजेब लीडर बनेगा. सबको पता था कि बादशाह का बेटा ही राजा बनेगा. हमें ये औरंगजेब राज नहीं चाहिए.
बादशाह की औलाद ही गद्दी पर बैठती है. बादशाह को पता है कि उसकी औलाद को ही तख्त मिलेगा: राहुल गांधी पर पीएम मोदी का हमला
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा जो जमानत पर है वो कांग्रेस अध्यक्ष बन रहा है. औरंगजेब राज कांग्रेस को मुबारक. गुजरात को किसी कि मेहरबानी नहीं चाहिए. कांग्रेस पार्टी नहीं कुनबा है.
कांग्रेस ने मोरारजी को जेल भेजा. गुजरात को बदनाम करने का काम बंद करो. कांग्रेस ने लाज शर्म छोड़ दी है- गुजरात के धर्मपुर में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आज की अपनी रैलियों की जानकारी ट्वीट करके दी है.
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर ट्वीट के जरिए एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा है.
दो दिन के गुजरात दौरे पर पीएम मोदी ने रविवार को विपक्ष पर तीखे हमले किए थे. रविवार की एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि शहजाद (पूनावाला) नाम के एक युवक ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए थे और आरोप लगाया था कि उसमें धांधली हो रही है. मोदी ने आरोप लगाया, 'वे (कांग्रेस) सहिष्णुता, सहिष्णुता, सहिष्णुता जैसे शब्द का जाप करते रहते हैं, लेकिन पार्टी ने इस युवक को शांत करने का फरमान दिया है. पार्टी ने उसे सभी व्हाट्सऐप ग्रुप से प्रतिबंधित कर दिया है. पार्टी ने उसका सामूहिक तौर पर बहिष्कार किया है.' मोदी ने कहा, अगर कांग्रेस के अंदर लोकतंत्र है ही नहीं, तो देश में वह कैसे इसका पालन करेगी. पीएम मोदी के इस बयान पर शहजाद पूनावाला ने उनको शुक्रिया कहा था.