बिहार के दरभंगा जिले में बीते शुक्रवार को एक व्यक्ति को अपने गांव में एक चौक का नाम पीएम मोदी के नाम पर रखना भारी पड़ गया. बीजेपी समर्थक 70 वर्षीय रामचंद्र यादव ने गांव के चौक का नाम 'नरेंद्र मोदी चौक' रखा था.
इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय शनिवार को मृतक के परिजनों से मिलने दरभंगा पहुंचे.
गिरिराज सिंह ने कहा मैं जान रहा था कि चुनाव में जहर बोया जा रहा है. एक खास समुदाय, दल की ओर से. आज वही चुनाव परिणाम के बाद, तेजु यादव और उनके परिवार के लोगों ने बयान दिया कि मोदी चौक जबसे उसने बनाया है तबसे उसके ऊपर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है.
Main jaan raha tha ki chunav mein zeher boya jaa raha hai ek khaas samuday, dal ki ore se. Aaj wahi chunav parinaam ke baad, Teju Yadav aur unke parivar ke logon ne bayan diya ki Modi Chowk jabse usne banaya hai tabse uske upar aafat ka pahad toot pada hai:Union Min Giriraj Singh pic.twitter.com/SxV1uENsED
— ANI (@ANI) March 17, 2018
वहीं नित्यानंद राय ने कहा कि 'जिस जमीन विवाद की बाद पुलिस बात रही है, वह हो सकती है. लेकिन ये जो हत्या हुई है, वह अलग घटना है, पुलिस दोनों को एक साथ जोड़कर मामले की गंभीरता को अलग कर रही है. पुलिस अधिकारियों की शिकायत वह सरकार से करेंगे.'
People are saying that this happened because of naming of Modi Chowk. They may had a prior land dispute. It's separate incident which happened earlier & SP, DSP are trying to cover it by linking the 2. We'll complain about police officials to govt: Nityanand Rai, Bihar BJP Pres pic.twitter.com/QXoc3oTyL0
— ANI (@ANI) March 17, 2018
Darbhanga: Union Minister Giriraj Singh and Bihar BJP President Nityanand Rai met the family of a 70-yr-old man who was beheaded allegedly for naming a chowk as Narendra Modi chowk.#Bihar pic.twitter.com/UbzGAjAajL
— ANI (@ANI) March 17, 2018
सुशील मोदी ने कहा था जमीन विवाद की वजह से हुई है हत्या
वहीं उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा था कि जमीन विवाद की वजह से हत्या हुई है. इसमें मोदी चौक के नाम पर रखे बोर्ड को हटाने जैसी कोई बात नहीं है. सुशील मोदी ने हत्या की वजह को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि 'मोदी चौक की नाम की वजह से दरभंगा में हत्या का मामला पूरी तरह से झूठा है. यह भूमि विवाद का मामला है. मोदी चौक के नाम का बोर्ड काफी पहले ही रखा गया था, इस हत्या का उस बोर्ड से कोई लेना-देना नहीं है.
Totally false that murder in Darbhanga cose of naming Modi https://t.co/Vzjoj6xJaW of land dispute.Board was put long back,Murder has nothing to do with Board.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) March 16, 2018
वहीं इस हमले में घायल रामचंद्र के बेटे कमलेश यादव को इलाज ने बताया कि 2 साल पहले उक्त चौक का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया था, जिसका स्थानीय आरजेडी समर्थकों ने विरोध करते हुए नामकरण पट्टिका हटाने की कोशिश की.
वहीं एसएसपी दरभंगा सत्य वीर सिंह ने कहा था कि यह मामला एक पुरानी जमीन विवाद का है. इसका चौक के नाम करण से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने अपनी निजी संपत्ति का नाम नरेंद्र मोदी चौक रखा था. हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.