राहुल गांधी ने एकबार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम की तुलना सेलफोन से करते हुए कहा कि पीएम एरोप्लेन मोड में रहते हैं या स्पीकर मोड में. वो कभी वर्कमोड में नहीं रहते हैं.
There are 3 modes in a mobile phone, work mode, speaker mode & airplane mode. Modi Ji only uses speaker mode & airplane mode, he never uses work mode: Congress President Rahul Gandhi in Bengaluru Rural #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/vloXFjoFbs
— ANI (@ANI) May 7, 2018
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पीएम भ्रष्टाचारियों को क्यों बचाते हैं? उन्होंने यह भी कहा कि पीएम उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि येदियुरप्पा से ज्यादा भ्रष्टाचारी कोई नहीं है.
महबूबा ने कहा, 'पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान को डोजियर दिया गया था लेकिन अपराधियों को सजा देने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई'
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के जीओसी लेफ्टिनेंट कर्नल कंवलजीत सिंह ढिल्लन ने आतंकियों को सख्त पैगाम देते हुए कहा, 'सेना के पास सरेंडर पॉलिसी है और सभी आतंकी सरेंडर कर दें या फिर मौत के लिए तैयार रहें.'
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
विदर्भ को मैच जीतने के लिए 6 ओवर में 11 रन चाहिए थे और उसके पास पांच विकेट बचे थे. मैच पूरा होने के लिए काफी समय भी था लेकिन वह ड्रॉ के लिए मान गया
पटना हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि बिहार के पूर्व CM को सरकारी आवास खाली करना होगा. कोर्ट ने निर्णय सुनाया कि जनता के पैसे से अब आराम तलबी नहीं चलेगी