live
S M L

नागपुर में 47 साल बाद आयोजित होगा विधानसभा का मॉनसून सत्र

विधान भवन के एक अधिकारी ने कहा कि इससे पहले नागपुर में राज्य विधानसभा के मॉनसून सत्र का आयोजन 1961, 1966 और 1971 में हुआ था

Updated On: Jun 26, 2018 05:59 PM IST

Bhasha

0
नागपुर में 47 साल बाद आयोजित होगा विधानसभा का मॉनसून सत्र

महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी नागपुर शहर 47 साल के अंतराल के बाद राज्य विधानसभा के मॉनसून सत्र की मेजबानी करेगा.

यह चौथा मौका होगा जब सामान्य रूप से मुंबई में आयोजित होने वाला राज्य विधानसभा का मॉनसून सत्र नागपुर में आयोजित होगा. नागपुर शीतकालीन सत्र की मेजबानी करता है. नागपुर में सत्र चार जुलाई से शुरू होगा और 20 जुलाई तक चलेगा.

विधान भवन के एक अधिकारी ने कहा कि इससे पहले नागपुर में राज्य विधानसभा के मॉनसून सत्र का आयोजन 1961, 1966 और 1971 में हुआ था. नागपुर समझौता 1953 के अनुसार , विदर्भ क्षेत्र के इस जिले को महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी का दर्जा प्राप्त है.

समझौते के तहत नागपुर में हर साल राज्य विधानसभा के एक सत्र के आयोजन की जरूरत है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह सत्र बजट, मॉनसून और शीतकालीन सत्र में से कौन सा होगा.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi