जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी सैनिकों की सीमा पार से की गई गोलीबारी में शहीद हुए मेजर प्रफुल्ल अम्बादास मोहरकर के पार्थिव शरीर को भारतीय वायुसेना के विमान से नागपुर के निकट सोनेगांव वायुसेना अड्डा पहुंचाया गया. इस दौरान उनकी पत्नी अबोली मोहरकर भी मौजूद थीं.
भारतीय वायुसेना, सेना और महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों ने उनके पार्थिव शरीर को पूरे सैनिक सम्मान के साथ अपनी श्रद्धांजलि दी. महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले भी हवाईअड्डा पर मौजूद थे.
Nagpur: Remains of Major Prafulla Ambadas Moharkar(who lost his life in ceasefire violation by Pakistan) brought to Air Force Station Sonegaon pic.twitter.com/D8LhYmv8Pp
— ANI (@ANI) December 24, 2017
मेजर मोहरकर के पार्थिव शरीर को भंडारा जिले में स्थित उनके पैतृक गांव पावनी ले जाया जायेगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.
फडणवीस ने ट्वीट किया, ‘भंडारा से मेजर प्रफुल्ल मोहरकर को हमारा सलाम. राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान के संघर्षविराम उल्लंघन के दौरान दुश्मन का मुंहतोड़ जवाब देते हुए वह शहीद हो गए. उनके परिवार और मित्रों के प्रति हमारी संवेदनाएं। इस मुश्किल घड़ी में हम उनके साथ हैं.’
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा
कहा जा रहा है कि मलिक को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली आर्टिकल 35ए पर सुनवाई से पहले हिरासत एहतियातन हिरासत में लिया गया है.