बीजेपी ने नगालैंड विधानसभा चुनावों के लिए लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
BJP releases list of 20 candidates for the ensuing General Election to the 13th Nagaland Legislative Assembly.
— ANI (@ANI) February 3, 2018
बीजेपी ने नगालैंड में इस माह के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की अगुवाई वाली नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक पीपुल्स पार्टी (एनडीपीपी) से हाथ मिलाने का निर्णय किया है. बीजेपी ने 15 साल के पुराने सहयोगी नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) का साथ छोड़ दिया है.
एनडीपीपी राज्य की 60 विधानसभा सीटों में से 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं बीजेपी शेष 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ता किसी के भी साथ चुनाव पूर्ण गठबंधन के खिलाफ हैं. गौरतलब है कि अभी तक बीजेपी चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाली इकलौती पार्टी है.
रायबरेली दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान शॉर्ट-सर्किट की वजह से मंच के पास आग लग गई. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया
श्रीधर पाटील को कठुआ का नया एसपी बनाया गया है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सुलेमान चौधरी का तबादला इस संबंध में हुआ है या फिर विभागीय प्रक्रिया के तहत
जिन लोगों को किराए की संपत्ति से भी आय होती है उन्हें भी कई नई जानकारियां फॉर्म में भरनी होंगी
अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में 'स्कूल चलो अभियान' रैली का शुभारंभ करने पहुंची हेमा मालिनी ने कहा 'अभी इसकी ज्यादा पब्लिसिटी हो रही है. पहले भी शायद हो रहा होगा पर किसी को मालूम नहीं था.'
केंद्र सरकार पर यशवंत सिन्हा ने हमला करते हुए कहा कि संसद का बजट सत्र इतना छोटा कभी नहीं रहा है, लेकिन भारत सरकार ने नियोजित ढंग से संसद को नहीं चलने दिया