बिहार के मुजफ्फरपुर गर्ल्स शेल्टर होम कांड को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गई है. इस मुद्दे पर सड़क से लेकर संसद तक में राजनीति गर्म है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) समेत विपक्षी पार्टियों के इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग पर राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पलटवार किया है.
सोमवार को सुशील मोदी ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, 'जो नैतिकता की बात कर रहे हैं, जिनके घर में चारा घोटाले के दोषी बैठे हैं, जिस तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को रेलवे टेंडर मामले में समन किया जा चुका है, वो दूसरों से इस्तीफा मांग रहे हैं.'
Jo naitikta ki baat kar rahe hain,jinke ghar mein chaara ghotaale ke doshi baithe hain,jis Tejashwi Yadav aur Rabri Devi ko railway tender mamle mein summon kiya ja chukka hai, vo dusron se isteefa maang rahe hain: Bihar Dy CM Sushil Kumar Modi on #Muzaffarpur shelter home case pic.twitter.com/2WXWUF7mue
— ANI (@ANI) August 6, 2018
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुए धरना को राजनीतिक एजेंडे के तहत किया गया कार्यक्रम करार दिया. उन्होंने कहा, 'यह धरना भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने के लिए दिया गया था. भ्रष्टाचार में शामिल नेताओं और महिलाओं के खिलाफ अपशब्द बोलने वाले एक मंत्री (तेजस्वी यादव) ने कैंडल मार्च निकाला था.'
Dharna was held so debate on corruption is scuttled. It was used as stage for political goals. Corrupt leaders accused in many cases & a minister, who uses bad words for women, stood with candle in march: Bihar CM Nitish Kumar on strike led by RJD in Delhi #MuzaffarpurShelterHome pic.twitter.com/R6FI15bl1r
— ANI (@ANI) August 6, 2018
बता दें कि शेल्टर होम रेप कांड के विरोध में शनिवार को तेजस्वी यादव दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे थे. आरजेडी के आह्वान पर इसमें राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, शरद यादव समेत विपक्षी पार्टियों के कई बड़े नेता शामिल हुए थे. सबने एकसुर से इस मामले में बिहार सरकार के ढीले रवैये को लेकर आलोचना की थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.