बिहार के मुजफ्फरपुर हादसे में नौ बच्चों की मौत का मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है. तेजस्वी यादव के लगातार हमलों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने पूछा है कि कहां है नीतीश कुमार की अतरआत्मा की आवाज.
राहुल गांधी ट्वीट किया कि नशामुक्त बिहार’ में नशे में धुत एक बीजेपी नेता ने 9 मासूम बच्चों को मार दिया. नीतीश जी क्या यही है आपकी शराबबंदी की सच्चाई? आपकी अंतरात्मा की आवाज आज किसे बचा रही है? आरोपी बीजेपी नेता को या बिहार में शराब की सच्चाई को? आखिर किसे बचा रहे हैं.
‘नशामुक्त बिहार’ में नशे में धुत एक भाजपा नेता ने 9 मासूम बच्चों को मार दिया!
नीतीश जी क्या यही है आपकी शराबबंदी की सच्चाई?आपकी अंतरात्मा की आवाज आज किसे बचा रही है - आरोपी भाजपा नेता को या बिहार में शराब की सच्चाई को?
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 26, 2018
ड्राइवर ने पी रखी थी शराब, तेजस्वी ने उठाया था सवाल
इससे पहले 24 फरवरी को मुजफ्फरपुर में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया था. स्कूल परिसर में अनियंत्रित वाहन के घुसने से नौ बच्चों की मौत हो गई थी. इसमें कुल 24 बच्चे घायल हुए थे. जानकारी मिली कि जिस बोलेरो से यह हादसा हुआ, उसका चालक नशे में था. साथ ही वह गाड़ी बीजेपी के एक महासचिव की है.
इसके बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया था कि नीतीश कुमार बीजेपी नेता को क्यों बचा रहे हैं. जब राज्य में पूर्ण शराबबंदी है, फिर ड्राइवर के पास शराब कैसे पहुंच गई.
पलटवार करते हुए उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि आरोपी के संबंध बीजेपी से हों या आरजेडी से उसको बचाने का सवाल ही नहीं पैदा होता. मैंने कल मुजफ्फरपुर के एसपी को फोन कर उनसे सख्त कार्रवाई करने को कहा है. मासूम बच्चे मारे गए और इससे बड़ा कोई और अपराध हो ही नहीं सकता.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.