live
S M L

लखनऊः तीन तलाक के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं का प्रदर्शन

महिलाओं ने ऐलान किया कि बिल के खिलाफ वह सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ेंगीं

Updated On: Mar 18, 2018 09:30 PM IST

FP Staff

0
लखनऊः तीन तलाक के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं का प्रदर्शन

केंद्र सरकार के ट्रिपल तलाक बिल के खिलाफ लखनऊ में रविवार को सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं ने प्रदर्शन किया. आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से आयोजित इस प्रदर्शन में इमामबाड़े के पास टीले वाली मस्जिद पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं शामिल हुईं.

एआईएमपीएलबी के बैनर तले हुए विशाल प्रदर्शन में मुस्लिम महिला आईटी सेल ने अपनी ताकत दिखाई. इस दौरान महिलाओं ने ऐलान किया कि बिल के खिलाफ वह सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ेंगीं.

उन्होंने कहा कि तीन तलाक बिल शरियत के खिलाफ है. इसे लागू नहीं किया जाना चाहिए. दरअसल संसद में तीन तलाक बिल को लेकर आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पहले ही अपना विरोध जता चुका है. दिलचस्प बात ये है कि बिल पेश होने के साथ ही देश के कई हिस्सों में मुस्लिम महिलाओं ने बिल के पक्ष में प्रदर्शन किया था.

कई जगह केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया गया था. इसके बाद आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से भी प्रदर्शनों की शुरुआत हुई. लखनऊ में हुआ ये प्रदर्शन उसी मुहिम का हिस्सा माना जा रहा है. इस बिल को लेकर पर्सनल लॉ बोर्ड और सरकार के मंत्रियों के बीच काफी बयानबाजी भी सामने आती रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi