उत्तर प्रदेश के माफिया मुन्ना बजरंगी की सोमवार को यूपी के बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई. सोमवार को पूर्व बीएसपी विधायक लोकेश दीक्षित से रंगदारी मांगने के एक केस में बागपत कोर्ट में उसकी पेशी होनी थी. उसे रविवार को झांसी से बागपत लाया गया था. पेशी से पहले ही जेल में उसे गोली मार दी गई.
Investigation team arrives at District Jail Baghpat where Gangster Munna Bajrangi has been shot dead. pic.twitter.com/g1aVrl7ppt
— ANI UP (@ANINewsUP) July 9, 2018
इस हत्याकांड में जेलर समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं. उसके शरीर में 10 गोलियां मिली हैं. मुन्ना की हत्या में दो पिस्तौल का उपयोग किया गया. डीएम और एसपी आगे की जांच के लिए जेल पहुंच गए हैं.
मुन्ना बजरंगी की हत्या पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. योगी ने कहा, 'जेल में हुई हत्या बहुत गंभीर मामला है. मामले की गहराई से जांच होगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.'
Ordered a judicial inquiry&suspension of the jailor. Such an incident occurring inside jail premises is a serious matter. Will conduct an in-depth investigation&strict action to be taken against those responsible:UP CM on Gangster Munna Bajrangi shot dead at District Jail Baghpat pic.twitter.com/A0yNzUUrgi
— ANI UP (@ANINewsUP) July 9, 2018
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वारदात के बारे में उन्होंने पुलिस महानिदेशक और गृह विभाग के प्रमुख सचिव से बात की है. इस प्रकरण में पहली नजर में जेलर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही न्यायिक जांच के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
उन्होंने कहा कि माफिया बजरंगी अनेक आपराधिक मामलों में लिप्त था लेकिन जेल के अंदर इस तरह की घटना बेहद गंभीर है. हम इसकी तह में जाएंगे, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई करेंगे.
इधर, गृह विभाग के प्रमुख सचिव अरविंद कुमार ने लखनऊ में बताया कि बजरंगी की जेल में हत्या के मामले में जेलर उदय प्रताप सिंह, डिप्टी जेलर शिवाजी यादव, हेड वार्डेन अरजिंदर सिंह और वार्डेन माधव कुमार को निलंबित कर दिया गया है.
कुछ दिन पहले मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने कहा था कि जब उनके पति कोर्ट में पेशी के लिए जेल से बाहर आएंगे तो उन्हें मार दिया जाएगा. इसके लिए उन्होंने पुलिस पर साजिश रचने का आरोप लगाया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीमा ने कहा, झांसी जेल में उनके पति पर हमला किया गया लेकिन ऐसा हमला जेल के बाहर हो तो वे शायद ही वे बच पाएं. मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने कुछ नेताओं और बिजनेसमैन पर उसके पति को मरवाने की साजिश रचने का आरोप लगाया.
#WATCH Seema Singh, wife of Gangster Munna Bajrangi, says, "I want to tell UP CM Adityanath ji that my husband's life is in danger. A conspiracy is being hatched to kill him in a fake encounter." (29.06.18) pic.twitter.com/o2uCuePKJe
— ANI UP (@ANINewsUP) July 9, 2018
मुन्ना बजरंगी के वकील वी श्रीवास्तव ने कहा, बीती रात उसे झांसी जेल से बागपत लाया गया था. सोमवार सुबर जेल में बंद एक आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. उसने नाले में पिस्तौल छुपा रखी थी. कुछ दिन पहले हमने यूपी के सीएम से मुन्ना बजरंगी की जान को खतरे के बारे में आगाह किया था.
He was brought to District Jail Baghpat from Jhansi,last night. At 6;30am today,a convict lodged in the jail shot him dead&hid the pistol in a gutter. Few days ago,we had made UP CM aware of threat to gangster Munna Bajrangi's life:V Srivastava,advocate of gangster Munna Bajrangi pic.twitter.com/dDLv0298k6
— ANI UP (@ANINewsUP) July 9, 2018
मुन्ना बजरंगी का असली नाम प्रेम प्रकाश सिंह है. 1967 में यूपी के जौनपुर जिले के पूरेदयाल गांव में मुन्ना बजरंगी का जन्म हुआ था.
7 लाख का इनाम घोषित था. दिल्ली पुलिस ने पहले इसे गिरफ्तार किया था लेकिन वह फरार हो गया था. मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा ने 29 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या की आशंका जताई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.