live
S M L

मराठा आरक्षण: राज ठाकरे ने साधा CM फडणवीस पर निशाना- गुमराह न करें

राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर प्रस्तावित महा भर्ती अभियान में मराठा समुदाय के लिए नौकरियों में आरक्षण के मुद्दे पर समुदाय को 'गुमराह' करने का आरोप लगाया

Updated On: Jul 23, 2018 09:22 AM IST

Bhasha

0
मराठा आरक्षण: राज ठाकरे ने साधा CM फडणवीस पर निशाना- गुमराह न करें

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर प्रस्तावित महा भर्ती अभियान में मराठा समुदाय के लिए नौकरियों में आरक्षण के मुद्दे पर समुदाय को 'गुमराह' करने का आरोप लगाया.

ठाकरे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं. वह यह कहकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि बंबई उच्च न्यायालय के समुदाय के लिए आरक्षण को मंजूरी देने पर सरकार बैकलॉग के रूप में मराठा उम्मीदवारों को 72,000 पदों में से 16 प्रतिशत पद आवंटित कर देगी. वह आम लोगों को गुमराह कर रहे हैं.'

मनसे प्रमुख अपनी पार्टी का आधार बढ़ाने की कोशिश के तहत इस समय मराठवाड़ा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. मराठा समुदाय के लोग अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत सरकारी नौकरियों एवं शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग करते रहे हैं. वे अपनी मांग पर जोर देने के लिए पिछले साल से विरोध प्रदर्शन रैलियां करते रहे हैं. मामला इस समय बंबई उच्च न्यायालय में लंबित है.

उन्होंने सवाल किया, 'सरकारी विभागों में महज दो प्रतिशत नौकरियों का सृजन हुआ है. इतनी कम नौकरियों से आरक्षण की समस्या कैसे सुलझ सकती है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi