मेघालय के गवर्नर तथागत रॉय ने एक और विवादित बयान दे दिया है. सोमवार को दस साल पहले हुए 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों की बरसी के अवसर पर पीड़ितों के बारे में उन्होंने एक असंवेदनशील ट्वीट किया.
राज्यपाल ने ट्वीट किया- 'मुंबई में पाक द्वारा प्रायोजित नरसंहार जिसमें निर्दोषों (मुसलमानों को छोड़कर) की निर्मम हत्या हुई थी की आज 10 वीं वर्षगांठ है. जिसे सभी 26/11 कहते हैं. क्या किसी को याद है कि हमने पाकियों के साथ अपने राजनयिक संबंधों को क्यों कम नहीं किया है (रिश्तों को खत्म करना या फिर युद्ध की बात तो भूल ही जाइए)?'
26/11 के हमलों को इस ट्वीट के जरिए सांप्रदायिक रंग दिया गया था. राज्यपाल के इस ट्वीट ने तुरंत ही उन्हें लोगों का निशाना बना दिया. और सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके इस बयान को 'गैर जिम्मेदार' और 'घृणास्पद' कहा.
हालांकि इस विवादास्पद ट्वीट को तुरंत ही हटा दिया गया था.
उसके बाद स्थिति को संभालने के मकसद एक दुसरा ट्वीट किया जिसमें लिखा- 'मुझे इस बात की गलत जानकारी दी गई थी कि पाक प्रायोजित मुंबई हमले में मुस्लिमों को छोड़ दिया गया था. यह तथ्यों के स्तर पर एक गलती थी और मैं उसके लिए माफी मांगता हूं. उस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है.'
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार इस ट्वीट को भी डिलीट कर दिया गया. और फिर बाद में एक ट्वीट किया गया '26/11 से संबंधित ट्वीट में तथ्यात्मक तौर पर गलती थी. इसे माफ़ी के साथ हटा दिया गया है. कृप्या कोई और पूछताछ न करें.'
मेघालय के राजभवन के अधिकारियों ने कहा कि रॉय सोमवार की शाम को शिलांग पहुंच सकते हैं. और अगर हुआ तो कोई भी बयान उसके बाद ही जारी किया जाएगा. राज्यपाल के ट्वीट से शिलांग में लोगों में आक्रोश है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.