live
S M L

माया-अखिलेश साथ रहे तो 2019 में दिल्ली हमारीः मुलायम

उन्होंने कहा कि अगर दोनों मिलकर चुनाव लड़ें तो देश की राजनीति बदल जाएगी

Updated On: Apr 11, 2018 10:52 AM IST

FP Staff

0
माया-अखिलेश साथ रहे तो 2019 में दिल्ली हमारीः मुलायम

एसपी-बीएसपी गठबंधन हर दिन मजबूत होता जा रहा है. इसकी बानगी मंगलवार को यूपी के मैनपुरी में देखने को मिली. एसपी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव ने इस गठबंधन पर अपनी मुहर लगा दी. उन्होंने कहा कि अगर दोनों साथ रहे तो 2019 में वापसी से कोई नहीं रोक सकता.

एक जनसभा में एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि एसपी और बीएसपी से कोई मुकाबला नहीं कर सकता. दोनों मिलकर चुनाव लड़ें तो देश की राजनीति बदल जाएगी. जनसभा के दौरान इस बात की काफी चर्चा रही कि एसपी और बीएसपी के झंडे एक साथ लगे.

उन्होंने कहा कि गठबंधन की कोशिश अच्छी है. दोनों एक होने से लोकसभा चुनाव में कोई नहीं हरा पाएगा. उन्होंने जनसभा में बीएसपी के लोगों का धन्यवाद दिया और कहा कि इस पहल को आगे भी जारी रखा जाएगा.

इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव एसपी-बीएसपी साथ लड़ेगी. अगर इस गठबंधन को चलाने के लिए उन्हें दो कदम आगे या दो कदम पीछे करना होगा, तो भी वह इसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi