live
S M L

SP नेता मुलायम सिंह यादव का दिलचस्प बयान- मैं चाहता हूं कि मोदी दोबारा पीएम बनें

समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में कहा- पीएम को बधाई देना चाहता हूं कि पीएम ने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है

Updated On: Feb 13, 2019 05:26 PM IST

FP Staff

0
SP नेता मुलायम सिंह यादव का दिलचस्प बयान- मैं चाहता हूं कि मोदी दोबारा पीएम बनें

समाजवादी पार्टी (SP) के नेता मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी (MODI) की तारीफ करते हुए कहा है कि वो चाहते हैं कि मोदी दोबारा पीएम बनें. मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में कहा- 'पीएम को बधाई देना चाहता हूं कि पीएम ने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है. मैं कहना चाहता हूं कि सारे सदस्य फिर से जीत कर आएं और पीएम मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें.'

समाजवादी पार्टी एक तरफ तो केंद्र सरकार के विरोध में बिगुल बजाए हुए है. वहीं मुलायम सिंह यादव का पीएम की तारीफ करना और उनके दोबारा पीएम बनने की बात कहना दिलचस्प है. राहुल गांधी से जब इस बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि मैं उनकी बात से सहमत नहीं हूं. हालांकि मुलायम सिंह यादव की राजनीति में अपनी जगह है और मैं उसका सम्मान करता हूं.

समाजवादी पार्टी के दूसरे नेता भी मुलायम सिंह यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि उन्हें नेताजी के बयान की जानकारी नहीं है. लेकिन वो केंद्र की सरकार को बदलना चाहते हैं. पीएम खुद अपने लोकसभा क्षेत्र से हारने वाले हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi