कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले कुछ वक्त में ये कहकर कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया से कभी बात नहीं करते और प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते, पीएम मोदी पर निशाना साधते रहे हैं.
इसी क्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कहा था कि लोग उन्हें भले ही मूक प्रधानमंत्री के रूप में जानते थे लेकिन वो मीडिया से बात करने में कभी नहीं डरे. अब बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने मनमोहन सिंह के बयान पर उनपर हमला बोला है.
नकवी ने कहा कि 'मनमोहन सिंह पूर्व प्रधानमंत्री और पार्टी के बड़े नेता हैं. जब वो पीएम हुआ करते थे, तो वो किसी के आदेश पर बोलते थे, स्क्रिप्ट की मदद लेते थे. अब भी वो यही कर रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि पीएम मोदी को कोई प्रॉम्पटर, स्क्रिप्ट या डायरेक्टर की जरूरत नहीं पड़ती.'
MA Naqvi on Manmohan Singh's statement "I wasn't the PM afraid of talking to press": He is a senior leader & a former PM, when he was PM he used to talk on someone’s order&script, even now he is doing same.He should realise that PM Modi doesn't need prompter, script or a director pic.twitter.com/507WQIdhRK
— ANI (@ANI) December 19, 2018
बता दें कि पीएम मोदी पर हमला करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा था, 'लोग कहते हैं कि मैं एक मूक प्रधानमंत्री था. मुझे लगता है कि मेरी ये किताब 'चेंजिंग इंडिया' अपने आप में ही बहुत कुछ बोलती है. मैं वो प्रधानमंत्री नहीं था जो प्रेस से बात करने से डरता हो. मैंने नियमित रूप से प्रेस से मिला और मैंने हर विदेश यात्रा के बाद वापसी पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.'
Dr Manmohan Singh: People say I was a silent Prime Minister. I think these volumes(his book 'Changing India') speak for themselves. I wasn't the PM who was afraid of talking to the press. I met press regularly & on evey foreign trip I undertook, I had a press conference on return pic.twitter.com/2JprH7ZZ79
— ANI (@ANI) December 18, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.