live
S M L

'मुबारकां' ट्रेलर: अनिल-अर्जुन दे पाएंगे 'सिंह इज किंग' जैसा मजा?

अर्जुन कपूर का डबल रोल और अनिल कपूर की कॉमेडी मुबारकां का हाई पाइंट है

Updated On: Jun 20, 2017 08:25 PM IST

Akash Jaiswal

0
'मुबारकां' ट्रेलर: अनिल-अर्जुन दे पाएंगे 'सिंह इज किंग' जैसा मजा?

फिल्म 'मुबारकां' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर, अनिल कपूर, अतिया शेट्टी और इलियाना डिक्रूज साथ नजर आएंगे.

अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर के अपनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया.

अपने ट्वीट में अनिल ने लिखा कि, ‘वेलकम जी वेलकम. आपको एक एडवेंचर पर ले जाने के लिए सिंह यहां आ गए हैंं. इस राइड का मजा लीजिये.’

अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने फिल्म के ट्रेलर भी लिंक किया है.

‘मुबारकां’ के ट्रेलर यहां देखे

मुबारकां में अर्जुन कपूर का डबल रोल है. साथ में अनिल का किरदार में कॉमेडी और एंटरटेनिंग लग रहा है. फिल्म में अनिल अर्जुन के अंकल का रोले निभा रहे है.

इस फिल्म की शूटिंग लंदन में की गई है.‘मुबारकां’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसे अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है.

अनीस बज्मी ने सिंह इस किंग जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं तो कुछ असफल फिल्में का तमगा भी उनके करियर के साथ अटैच हैं. फिर भी उम्मीद है कि मुबारकां देखने के बाद लोग उन्हें अच्छी फिल्म के लिए मुबारकबाद जरूर देंगे.

यह फिल्म 28 जुलाई को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi