230 विधानसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश में चुनावी नतीजे सामने आ चुके हैं. मध्य प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई है. इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जहां 115 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं बीजेपी के खाते में 108 सीटें आई हैं. इसके साथ ही अन्य के खाते में 7 सीटें आई हैं.
इसको देखते हुए मध्यप्रदेश में सरकार बनाने में अब निर्दलीयों, बीएसपी और एसपी की भूमिका अहम होने की उम्मीद है. इन पार्टियों का समर्थन ही तय करेगा कि मध्य प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनेगी. वहीं मध्य प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस इस बार एकजुट होकर चुनाव लड़ी, जबकि इससे पहले के चुनाव में कांग्रेस में गुटबाजी नजर आती थी, जिसके कारण उसे सत्ता से 15 साल तक बाहर रहना पड़ा था. वहीं एमपी कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा भी कर दिया था.
Kamal Nath, Congress in Bhopal: With utmost happiness, I wish to inform you that Congress has won clear majority. We have written a letter to the Governor to invite us so that we can prove our majority before him. #MadhyaPradeshElections2018 pic.twitter.com/sgccRiYUXi
— ANI (@ANI) December 11, 2018
वहीं कांग्रेस के जरिए अपने घोषणा पत्र में मध्यप्रदेश के सभी किसानों को दो लाख रूपए तक कर्ज माफ करने और उनकी विभिन्न उपजों पर बोनस देने का वादा कांग्रेस के लिए इस विधानसभा चुनाव में फायदेमंद रहा. कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन करने की यह भी एक मुख्य वजह रही. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान इन दोनों वादों को प्रमुखता से अपनी सभी चुनावी सभाओं में उठाकर लोगों को पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए आकर्षित किया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Dec 12, 2018
हम चुप बैठने वालों में नहीं है. नेता प्रतिपक्ष तो पार्टी तय करेगी. अगला कदम लोकसभा चुनाव होगा. केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बने इसके लिए हम कार्य करेंगे.
लोकतंत्र में व्यक्ति आएंगे-जाएंगे, लेकिन जनता के कल्याण में सेवाएं नहीं बदलनी चाहिए. जो अपने वचनपत्र में कांग्रेस ने वचन दिए हैं. किसानों का कर्ज माफ जैसे वचन उन्होंने दिए हैं. क्योंकि राहुल जी ने कहा था कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम सीएम बदल देंगे: शिवराज सिंह चौहान
विकास का हाथ गरीब के दरवाजे तक पहुंचना चाहिए. मैंने अनेक योजनाएं बनाईं. जाने-अनजाने मेरे किसी काम से, मेरे भाव से किसी मध्य प्रदेशवासी को बुरा लगा हो तो मैं क्षमा मांगता हूं. इस चुनाव में भी कार्यकर्ताओं ने कठिन परिश्रम किया. 2008 में हमने 38 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. इस बार हमने 40 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं. हम बहुमत प्राप्त नहीं कर सके. अपेक्षित सफलता नहीं कर सके. इसके लिए सिर्फ शिवराज सिंह चौहान जिम्मेदार है: शिवराज सिंह चौहान
मैंने 13 साल बीजेपी की सरकार चलाई. प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के कामों में जिन मित्रेों का सहयोग मिला है. उन सबका ह्रद्य से आभार प्रकट करता हूं. मैं जनता से अधिक स्नेह और प्यार करता हूं. मैं सीएम बनके नहीं परिवार का सदस्य बनकर सरकार चलाने की कोशिश की. जितनी क्षमता मुझमें थी, मैंने प्रदेश के विकास में लगाने की कोशिश की. आप जानते हैं जब हमने सरकार संभाली थी. सड़क, बिजली जैसे मुद्दे हमारे सामने थे: शिवराज सिंह चौहान
मैं अपने केंद्रीय नेतृत्व के प्रति भी आभार प्रकट करना चाहता हूं- राकेश सिंह
हमारी समाजसेवा और राष्ट्र निर्माण में कोई बाधा नहीं आने वाली है. बीजेपी पहले की ही तरह जनसेवा में लगी रहेगी. कांग्रेस को भी स्पष्ट बहुमत प्राप्त नहीं हुआ है. मैं फिर भी कांग्रेस को बधाई देता हूं: राकेश सिंह
हमें 41 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं. कांग्रेस को हमसे कम मत प्राप्त हुए हैं. कांग्रेस की थोड़ी सी सीट हमसे ज्यादा आई है. भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनता की सेवा करता रहेगा. मैं बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करना चाहता हूं: राकेश सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
शिवराज सिंह चौहान ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. दोपहर 3 बजे शिवराज सिंह चौहान मीडिया से बातचीत करेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा 'राहुल गांधी का निर्णय स्वीकार होगा.'
विपक्ष में रहते हुए जनहित के लिए करेंगे काम
नरेंद्र मोदी और अमित शाह को आभार
सभी को हृदय से आभार
जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई
कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी को मिला वोट प्रतिशत
कांग्रेस के पास 121 विधायकों का समर्थन
मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जश्न मनाते कांग्रेस के कार्यकर्ता
कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा, हमने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. हमारे पास 122 विधायकों का समर्थन है. यहां पर मामला स्पष्ट है.
मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए कमलनाथ ने पेश किया दावा. कमलनाथ ने कहा, कांग्रेस के पास 121 विधायकों का समर्थन
मध्य प्रदेश में खत्म हुआ शिव'राज', राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने कहा, दोपहर एक बजे कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करेंगे. यह एक सौजन्य भेंट होगी. उन्होंने बताया कि चार बजे पर्यवेक्षक एके एंटनी के साथ हमारे विधायकों की बैठक होगी और इस बारे में राहुल गांधी को जानकारी दी जाएगी.
शिवराज सिंह ने कहा- क्या हार में, क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं. संघर्ष पथ पर जो मिला, यह भी सही, वह भी सही.
शिवराज सिंह ने कहा- क्या हार में, क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं. संघर्ष पथ पर जो मिला, यह भी सही, वह भी सही.
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब मैं मुक्त हूं. मैं फ्री हूं. मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल महोदया को सौंप दिया है. हार की पूरी जिम्मेदारी मेरी है. मैंने कमलनाथ जी को बधाई भी दे दी है.
खबर आ रही है कि सिंधिया ही कमलनाथ के नाम का प्रस्ताव रखेंगे.
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री कमलनाथ ही होंगे. बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ को अपना समर्थन दिया है. इस मामले पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से बातचीत जारी है.
इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंचे शिवराज सिंह चौहान
अखिलेश यादव ने दिया राहुल गांधी को समर्थन
समाजवादी पार्टी ने भी मध्य प्रदेश में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. राज्य में पार्टी एक सीट जीतने में कामयाब हुई है. ऐसे में अब कांग्रेस के पास 117 विधायकों का समर्थन है, जिसमें समाजवादी पार्टी के 1 और बहुजन समाज पार्टी के दो विधायक शामिल हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 114 सीटें प्राप्त हुई हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमलोग बहुमत हासिल नहीं कर पाए और हम सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे. मैं राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने जा रहा हूं.