डिप्टी स्पीकर पद के लिए चुनाव के मुद्दे पर मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'शुरुआत में बीजेपी की तरफ से यह प्रयास किए गए थे कि दूसरी पार्टियों के विधायक उन्हें मिल जाएं. बीजेपी को लगता है कि कांग्रेस में दरार है और इसीलिए उन्होंने नामांकन पत्र फाइल किया था.'
कमलनाथ ने कहा, 'जब से बीजेपी ने यह शुरू किया है, हमने फैसला किया है कि हम डिप्टी स्पीकर पद के लिए चुनाव लड़ेंगे.' गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र हंगामे के बीच अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था.
MP CM Kamal Nath: There were attempts to get MLAs of other parties on their side from beginning.They (BJP) believed there will be a rift in Congress, & that's why they filed nomination papers. Since they started this, we decided we'll fight election for the post of deputy speaker pic.twitter.com/kolL9FZBKx
— ANI (@ANI) January 10, 2019
इसके बाद कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और सदन की प्रक्रियाओं का पालन न करने का आरोप लगाया. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने विधायकों को खरीदने की कोशिश की और बाकी पार्टियों के विधायकों को फोन किए.
उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी अपनी हार को पचा नहीं पा रही है. आने वाले समय में बीजेपी के घोटालों का खुलासा किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा था, ' बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की बयानबाजी से साफ है कि चुनावी हार से तिलमिलायी बीजेपी कमलनाथ सरकार गिराने के लिए विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है. बीजेपी जनादेश का खुलेआम अपमान कर रही है.'
उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि विजयवर्गीय अपने बयानों से प्रदेश सरकार के अधिकारियों को धमकाकर उन पर बीजेपी नेताओं के गलत काम करने के लिए बेजा दबाव बना रहे हैं.
गौरतलब है कि कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि कमलनाथ सरकार बीजेपी की कृपा से चल रही है और जिस दिन बीजेपी आलाकमान को छींक भर आ गई, उसी दिन मध्य प्रदेश में बीजेपी फिर से सत्ता में आ जाएगी.
ये भी पढ़ें: BJP आलाकमान को छींक भर आ गई, तो MP में हमारी सरकार बन जाएगी: विजयवर्गीय
ये भी पढ़ें: CBI के बॉस आलोक वर्मा को सेलेक्शन कमिटी ने हटाया
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.