live
S M L

मध्य प्रदेश उपचुनाव: अब मंत्री माया सिंह ने वोटरों को धमकाया

माया सिंह ने उपचुनाव में वोटरों को बीजेपी को वोट नहीं देने पर इलाके में विकास के काम रोकने की धमकी दी

Updated On: Feb 19, 2018 03:51 PM IST

FP Staff

0
मध्य प्रदेश उपचुनाव: अब मंत्री माया सिंह ने वोटरों को धमकाया

मध्य प्रदेश की शहरी विकास और आवास मंत्री माया सिंह द्वारा वोटरों को धमकी देने का मामला सामने आया है.

मुंगावली उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार करते हुए माया सिंह ने कहा, 'जिन्होंने फूल को वोट दिया उनका सब ठीक है. आपने हाथ को वोट देने की गलती की. बीजेपी को वोट दीजिए सबको सब कुछ मिलेगा. अपना वोट खराब मत करना. जो अगर इस बार गलती करेंगे वो कुछ नहीं पाएंगे.'

पिछले दिनों शिवराज सिंह सरकार में एक और मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भी चुनाव प्रचार के दौरान कोलारस के पडोरा गांव में अपनी सभा में मतदाताओं को घुड़की दी थी. इस हरकत के लिए चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी 20 फरवरी तक इस पर उनसे जवाब मांगा है.

शिवपुरी जिले के कोलारस और अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा सीट पर 24 फरवरी को उपचुनाव होना है. इन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है.

9 महीने बाद होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले यह उपचुनाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और उनकी सरकार के लिए नाक का सवाल है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi