live
S M L

संसद मॉनसून सत्र LIVE: अमित शाह बोले- NRC राजीव गांधी लाए, कांग्रेस में लागू करने की हिम्मत नहीं थी, राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

संसद के मॉनसून सत्र के 9वें दिन भी हाई ड्रामा देखने को मिल सकता है. असम में एनसीआर ड्राफ्ट के मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास करेगा

| July 31, 2018, 02:57 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Jul 31, 2018

  • 15:12(IST)

    राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित होने के बाद सभापति वेंकैया नायडू ने विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद को अपने चैंबर में बुलाकर कहा कि असाम में एनआरसी को लेकर जिस तरह से बहस हो रही है वह उससे नाखुश हैं.

  • 14:32(IST)

    राज्यसभा बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.  

  • 14:09(IST)

    संसद परिसर में एनआरसी के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य एकदूसरे से भिड़ गए.

  • 14:08(IST)

    इस बीच तेलंगाना से बीजेपी विधायक राजा सिंह ने कहा है कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी देश में अवैध तरीके से घुस आए हैं. ये लोग अगर आराम से देश नहीं छोड़ते हैं तो उन्हें गोली मारकर खदेड़ा जाएगा. तभी हमारा देश सुरक्षित होगा.

  • 13:05(IST)

    एनआरसी पर राज्यसभा में अमित शाह के बयान के बाद विपक्ष के जोरदार हंगामे के चलते कार्यवाही 1.10 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

  • 12:55(IST)

    1985 में राजीव गांधी ने असम समझौता किया था. असम समझौते में ही एनआरसी था. हम में हिम्मत थी इसलिए हमने इसे अमल किया. कांग्रेस में एनआरसी लागू करने की हिम्मत नहीं थी. ये फैसला कांग्रेस का ही था: अमित शाह

  • 12:54(IST)

    एनआरसी विवाद पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में अमित शाह बोल रहे हैं.

  • 12:32(IST)

    एनआरसी को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए और इसका इस्तेमाल वोट बैंक के तौर पर नहीं किया जाना चाहिए. ये मानवाधिकार का मामला है, हिंदू-मुस्लिम का नहीं: कांग्रेस राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद

  • 12:29(IST)

    जहां तक पश्चिम बंगाल के लिए एनआरसी की बात है, फैसला गृह मंत्रालय द्वारा लिया जाएगा: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

  • 12:19(IST)

    #NRCAssam: त्रिपुरा में एनआरसी को कोई मांग नहीं है. यहां सब कुछ तरीके से चल रहा है. मुझे लगता है कि असम के लिए भी ये कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. सर्बानंद सोनोवाल इस मुद्दे को संभालने में सक्षम हैं. कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं- त्रिपुरा सीएम बिप्लब देब

  • 12:15(IST)

    #AssamNRC: पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन के परिवार का नाम शामिल नहीं. फखरुद्दीन देश के पांचवे राष्ट्रपति थे. फखरुद्दीन अली अहमद के भतीजे का नाम नहीं. उनका परिवार कामरूप जिले में रहता है. 

  • 12:09(IST)

    #NRCdraft: पीड़ित लोगों को कानूनी मदद मिले. किसी को प्रताड़ित न किया जाए. इसे मानवाधिकार का मुद्दा माना जाए: कांग्रेस

  • 11:35(IST)

    गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि रोहिंग्या मामले पर संसद में बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बीएसएफ और असम राइफल्स के जवान रोहिंग्या मुसलमानों के अवैध दाखिल होने पर निगरानी रखेंगे. राजनाथ सिंह ने कहा है कि उन्होंने राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी की है कि जो रोहिंग्या आ चुके हैं उन्हें एकजगह पर रखा जाए और उन्हें फैलने से रोका जाए. राज्य सरकारों के पास अधिकार है कि वो उन्हें वापस भेज दें.

  • 11:04(IST)

    असम में एनआरसी ड्राफ्ट के बाद सीईसी का बयान- जो भारतीय नागरिक नहीं वो मतदाता नहीं हैं. ईसी ने असम के मुख्य चुनाव आयुक्त से रिपोर्ट मांगी है. चुनाव आयुक्त ने कहा है कि एनआरसी ड्राफ्ट पर ईसी ने रिपोर्ट मांगी है. ये अंतिम एनआरसी ड्राफ्ट नहीं. 

  • 10:57(IST)

    #NRCAssam: टीडीपी सांसद गांधी प्रतिमा के सामने संसद परिसर में कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन

  • 10:55(IST)

    दिल्ली: संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में बीजेपी संस्दीय दल की बैठक जारी है.

  • 10:26(IST)

    टीएमसी की ओर से भी असम में एनआरसी ड्राफ्ट पर चर्चा की मांग की है. टीएमसी सांसद सौगाय रॉय ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया.

  • 10:25(IST)

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ से मिलने का वक्त मांगा. एनआरसी के मुद्दे पर वो राजनाथ सिंह से मिलेंगी. इसके अलावा वो वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के घर पर यशवंत सिन्हा और शत्रुघन सिन्हा से भी मुलाकात करेंगी.

  • 10:22(IST)

    कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया

संसद मॉनसून सत्र LIVE: अमित शाह बोले- NRC राजीव गांधी लाए, कांग्रेस में लागू करने की हिम्मत नहीं थी, राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

संसद के मॉनसून सत्र के 9वें दिन भी हाई ड्रामा देखने को मिल सकता है. असम में एनसीआर ड्राफ्ट के मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास करेगा. कांग्रेस, टीएमसी समेत अन्य दल इस मुद्दे को जोरशोर से उठाएंगे. कांग्रेस ने एनआरसी ड्राफ्ट पर सदन में चर्चा की मांग की है.

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. वहीं टीएमसी की ओर से भी असम में एनआरसी ड्राफ्ट पर चर्चा की मांग की है. टीएमसी सांसद सौगाय रॉय ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi