यूपी सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री मोहसिन रज़ा गुरुवार को अपने दफ्तर के निरीक्षण के दौरान गुस्से में आ गए. दरअसल हुआ ये मोहसिन रज़ा को अपने ऑफिस में सपा नेता आज़म ख़ान की तस्वीर टंगी नजर आई. फिर क्या था. उन्होंने वहीं के वहीं अधिकारियों का डांट पिला दी.
#WATCH: UP Minister Mohsin Raza questions officials after seeing photograph of Mulayam Singh Yadav & Azam Khan in his office. pic.twitter.com/3TGC5KjM60
— ANI UP (@ANINewsUP) March 23, 2017मोहसिन रज़ा ने अधिकारियों से पूछा कि आपको पता नहीं है कि प्रदेश में अब किसकी सरकार है. उन्होंने तत्काल आज़म ख़ान की तस्वीरें हटवाकर पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें लगाने के आदेश दिए. इसके साथ ही लोगों की सुविधाओं को बढ़ाने पर प्रधानमंत्री की घोषणाओं को जगह-जगह लिखने को कहा है.
क्रिकेटर से राजनेता बने मोहसिन रज़ा योगी मंत्रिमंडल में एकमात्र मुस्लिम नेता हैं. वो दाहिने हाथ के बल्लेबाज रहे हैं और 1987-1989 के बीच उत्तर प्रदेश की रणजी क्रिकेट टीम के सदस्य थे.
दुनिया की तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों में एक हैरी पॉटर है. हैरी पॉटर पर बैन की भी सबसे ज्यादा मांग की गई है
मुस्लिम ड्राइवर होने पर ओला की राइड कैंसल करने वाले अभिषेक मिश्रा का ट्विटर हैंडल वेरिफाइड है और उन्हें कई केंद्रीय मंत्री ट्विटर पर फॉलो भी करते हैं.
चुनाव आयोग की मंजूरी का इंतजार कर रहे इस समूह ने अपने राजनीतिक संगठन का नाम ‘बहुजन आजाद पार्टी’ (बीएपी) रखा है
बीजेपी अध्यक्ष ने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को कहा, हमें सिर्फ 5, 10, या 15 वर्षों तक चुनाव जीतन को लेकर खुद को सीमित नहीं करना है, बल्कि अगले 50 वर्षों में होने वाले पंचायत से लेकर संसद तक के हर चुनाव को जीतने का लक्ष्य बनाना होगा
कंपनियां ऐसे नियम बना रही हैं जहां किसी व्यक्ति की राय को कंपनी की राय मानते हुए उसके सोशल मीडिया पर रोक लगाई जा सकती है