प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम की राजधानी आईजोल पहुंचे. यहां उन्होंने 60 मेगावाट की तुईरियल पनबिजली परियोजना सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आपको अपने विकास के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि दिल्ली के लोग खुद आपके पास आएंगे.
पीएम ने कहा कि हमने ऐसी ही एक नीति बनाई है, जिसे एक मंत्रालय का रूप दिया गया है. हमने मंत्रालय को DONER (मिनिस्ट्री फॉर डेवलपमेंट ऑफ नॉर्थ ईस्ट रीजन ) नाम दिया है यानी उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय.
You don't have to send your grievances to Delhi (central govt), authorities from Delhi will come to you themselves, we have named this policy as Ministry of DONER (Ministry for Development of North Eastern Region): PM Modi in Aizawl, Mizoram pic.twitter.com/K0VOPzu9k7
— ANI (@ANI) December 16, 2017
मोदी ने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट के राज्य एक मजबूत पुल की तरह हैं. जिसके माध्यम से भारत दक्षिण एशियाई देशों के साथ अपना संबंध मजबूत कर रहा है. व्यापार बढ़ा रहा है.
उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स सॉफ्ट पावर की तरह है. इस सॉफ्ट पावर का इस्तेमाल मिजोरम ने बखूबी किया है. यही वजह है कि फुटबॉल ने इस राज्य को वैश्विक पहचान दी है.
The soft-power of football can become #Mizoram's global identity: PM Modi in Aizawl pic.twitter.com/Na7aJFtNGB
— ANI (@ANI) December 16, 2017
पीएम मोदी ने कहा कि भारतमाला प्रोजेक्ट के माध्यम से पूरे नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा. इसके साथ ही यहां मोबाइल नेटवर्क भी स्थापित किए जाएंगे.
During the tenure of Shri Atal Bihari Vajpayee significant work was done for the development of the Northeast. We have taken forward this vision and are devoting resources for the progress of the Northeast. My ministerial colleagues are frequently visiting the Northeast: PM Modi
— ANI (@ANI) December 16, 2017
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों के विकास की शुरूआत उन्हीं के समय में हुई. ये इन राज्यों के लिए नए युग के शुरूआत की तरह है. वर्तमान केंद्र सरकार के मंत्री लगातार इन राज्यों का दौरा कर रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.