live
S M L

अयोध्या मुद्दा: जेटली ने कहा- जैसी जरूरत होगी वैसा करेगी सरकार

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अयोध्या मुद्दे पर जब रुख अपनाए जाने की बात होगी तब सरकार संविधान के साथ-साथ मौके की जरूरत, दोनों ही मुद्दों को ध्यान में रखेगी

Updated On: Dec 19, 2018 03:51 PM IST

FP Staff

0
अयोध्या मुद्दा: जेटली ने कहा- जैसी जरूरत होगी वैसा करेगी सरकार

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अयोध्या मुद्दे पर जब रुख अपनाए जाने की बात होगी तब सरकार संविधान के साथ-साथ मौके की जरूरत, दोनों ही मुद्दों को ध्यान में रखेगी. रिपब्लिक टीवी द्वारा आयोजित एक समारोह में जेटली ने कहा, 'मामले (अयोध्या मंदिर मुद्दा) में सरकार को क्या कदम उठाने चाहिए, वो सरकार विचार करके उठाएगी.'

जेटली ने कहा कि चिंता और तनाव पर विचार करते हुए वह मंदिर मुद्दे का एक शुरुआती समाधान चाहेंगे. हालांकि अदालत की मुश्किलों को भी समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि उग्र आवाजों से परे भारत के भीतर जो लचीलापन है वह सुनिश्चित करेगा इस मुद्दे पर समाधान मिले.

आपको बता दें कि राम मंदिर को लेकर कई हिंदू संगठन बीजेपी पर लगातार अपना रुख साफ करने का दबाव बना रहे हैं. शिवसेना भी कह चुकी है कि मोदी सरकार को इस मसले पर जल्द फैसला लेना होगा. वहीं एनडीए के घटक दल जेडीयू की ओर से कुछ दिन पहले ही बयान जारी कर कहा गया था कि राम मंदिर पर अगर केंद्र कोई अध्यादेश लाता है तो उसे जेडीयू पार्टी का समर्थन नहीं मिलेगा.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi