live
S M L

CBI रेड: केजरीवाल का अखिलेश को समर्थन, कहा- तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के पीछे सीबीआई लगाने के लिए सोमवार को मोदी सरकार की आलोचना की

Updated On: Jan 07, 2019 04:29 PM IST

Bhasha

0
CBI रेड: केजरीवाल का अखिलेश को समर्थन, कहा- तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के पीछे सीबीआई लगाने के लिए सोमवार को मोदी सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'अब वक्त आ गया है कि इस तानाशाह और अलोकतांत्रिक शासन को उखाड़ फेंका जाए.' खबरों के अनुसार, अवैध खनन के एक मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री से केंद्रीय जांच ब्यूरो के पूछताछ करने की संभावना है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'अपने कार्यकाल के आखिरी हफ्तों में मोदी सरकार ने बड़ी बेशर्मी से अखिलेश यादव के पीछे सीबीआई लगा दी. यह हम सबके लिए एक चेतावनी की तरह है कि हम यह नहीं भूलें कि पिछले पांच साल के दौरान मोदी के राजनीतिक विरोधियों को क्या झेलना पडा. वक्त आ गया है कि इस तानाशाह और अलोकतांत्रिक शासन को उखाड़ फेंका जाए.'

रविवार को अखिलेश यादव ने कहा था कि वह जांच एजेंसी का सामना करने के लिए तैयार हैं. लेकिन जनता भी बीजेपी को जवाब देने के लिए तैयार है. उल्लेखनीय है कि 2012-16 के दौरान हमीरपुर जिले में अवैध रेत खनन के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला, एसपी विधान पार्षद रमेश कुमार मिश्रा और संजय दीक्षित (बीएसपी की टिकट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में असफल रहे) समेत 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और उनसे संबंधित 14 जगहों पर शनिवार को छापेमारी की.

एफआईआर के अनुसार, यादव 2012 से 2017 के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री थे और 2012-13 के दौरान उनके पास खनन विभाग था. इससे उनकी भूमिका भी जांच के दायरे में आ गई है. पिछले महीने आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने 2019 लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के भी विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन का हिस्सा बनने की संभावनाओं को लेकर संकेत दिया था. राय ने कहा था, 'लोकसभा चुनावों में अपनी भूमिका अदा करने के अलावा हमलोग मोदी सरकार को हटाने के लिए अन्य को भी सहयोग करेंगे.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi