live
S M L

'नोटबंदी के जैसे पीएम मोदी ने 10% कोटा भी लागू किया, भारी पड़ेगा'

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने का कदम बीजेपी पर भारी पड़ेगा

Updated On: Jan 23, 2019 05:36 PM IST

Bhasha

0
'नोटबंदी के जैसे पीएम मोदी ने 10% कोटा भी लागू किया, भारी पड़ेगा'

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने का कदम बीजेपी पर भारी पड़ेगा, क्योंकि बहुजन ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. गौरतलब है कि मोदी सरकार ने इन वर्गों की मुख्य मांग को पूरा करते हुए उन्हें शिक्षा और नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण दे दिया. तेजस्वी ने सरकार के कदम को जल्दबाजी में उठाया गया कदम बताते हुए उसकी आलोचना की और कहा कि नोटबंदी की तरह यह भी जल्दबाजी में लागू किया गया. आरक्षण गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम नहीं है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने किसी आयोग की रिपोर्ट या सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण के बिना संविधान में संशोधन कर दिया. आरजेडी नेता ने कहा, 'ऐसा प्रावधान करने के लिए सरकार के पास इसके समर्थन में आंकड़ें होने चाहिए, लेकिन मोदी सरकार के पास ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने नोटबंदी की तरह इसे जल्दबाजी में लागू कर दिया. बीजेपी इसके परिणाम भुगतेगी.'

यह पूछे जाने पर कि क्या सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण देने के सरकार के कदम का लोकसभा चुनावों पर असर पड़ेगा, इस पर तेजस्वी ने कहा कि सामान्य धारणा के विपरीत 'तथाकथित गरीब उच्च जाति' के लिए आरक्षण बीजेपी पर भारी पड़ेगा. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा, 'बहुजन वर्ग ठगा हुआ महसूस कर रहा है. यह कहा गया था कि आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा है, लेकिन अचानक सरकार ने भानुमति का पिटारा खोला और आरक्षण 50 फीसदी से आगे बढ़ा दिया वो भी लाभार्थी वर्ग की बिना किसी मांग और आंदोलन के.'

उन्होंने कहा, 'अब माननीय सुप्रीम कोर्ट को इस पर फैसला करना होगा.' यादव ने कहा कि पारंपरिक तौर पर पिछड़ा और गरीब माने जाने वाले समुदाय 'बहुजन' को इस 50 फीसदी की सीमा के नाम पर और आरक्षण देने से इनकार कर दिया गया. उन्होंने कहा कि आरक्षण का मतलब उन लोगों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना था, जिन्हें दशकों से जाति के नाम पर अमानवीय अत्याचारों और पाबंदियों का सामना करना पड़ रहा है.

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सरकार अपनी 'उच्च जाति की मानसिकता' को साधने के लिए जाति आधारित अत्याचारों की कहानी को आर्थिक आधार पर बदल रही है. उन्होंने कहा, 'किस आधार पर सरकार ने उन लोगों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जिन्हें वास्तव में पहले ही 50 फीसदी आरक्षण हासिल है और असलियत में इससे कहीं अधिक. जाति आधारित जनगणना का क्या? सरकार इसे क्यों छिपा रही है? यह बनाना रिपब्लिक है या लोकतंत्र.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi