प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तराखंड में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. दोपहर में देहरादून में पीएम मोदी की रैली भी होगी. उत्तराखंड में भी इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. नोटबंदी के बाद पीएम मोदी की उत्तराखंड की ये पहली यात्रा है.
ये भी पढ़ें: मोदी की देहरादून रैली पर रहेंगी सबकी निगाहें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में चार धाम यात्रा मार्गों के लिए प्रस्तावित ऑल वेदर रोड का शिलान्यास करेंगे. दावा है कि ऑल वेदर रोड उत्तराखंड की लाइफलाइन होगी. इसके बनने से बाद यहां आने वाले लोगों का लैंडस्लाइड के चलते कई कई दिन जाम में फंसना इतिहास की बात हो जाएगी.
परियोजना का उद्देश्य चार धाम तीर्थयात्रा केन्द्रों के लिए कनेक्टिविटी में सुधार लाना है ताकि इन केंदों तक यात्रा और सुरक्षित, तेज और सुविधाजनक हो सके. चारधाम परियोजना के तहत उत्तराखंड में कुल 1200 करोड़ रुपए की लागत से 900 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग का विकास किया जाना है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Dec 27, 2016
अभी उत्तराखंड ऐसे गड्ढे में पड़ा हुआ है कि बाहर निकलने के लिए डबल इंजन की जरूरत पड़ेगी. एक दिल्ली और एक उत्तराखंड का: पीएम
मुझे पता है आपको दिक्कत हुई लेकिन आप करप्शन के खिलाफ आगे आए: पीएम मोदी
देश को कालेधन ने ही नहीं काले मन ने भी बर्बाद किया: पीएम मोदी
हमने लोगों को पैसे खाते सुना था उत्तराखंड में तो स्कूटर भी पैसे खाते हैं. 5 लीटर की टंकी वाले स्कूटर ने 30 लीटर पेट्रोल पी लिया: पीएम मोदी
कुछ लोग मेरे खिलाफ हैं. अगर जनता का साथ मुझे नहीं मिलता तो पता नहीं यह मेरे साथ क्या-क्या करते: पीएम मोदी
लोगों ने मुझे फीते काटने या दीये जलाने के लिए बहुमत नहीं दिया. उन्होंने मुझे देश का चौकीदार बनाया. अब मैं चौकीदारी कर रहा हूं तो कुछ लोगों को दिक्कत हो रही है: पीएम मोदी
हमारी सरकार ने पहल की और 1000 दिनों में गांवों में बिजली लाएंगे. 12,000 से अधिक गांवों में बिजली पहुंच गई है: पीएम मोदी
कहा जाता है कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आता. मैंने इस कहावत को बदलने की ठान ली थी: पीएम मोदी
इस परियोजना से उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार मिलेगा: पीएम मोदी
जल्दबाजी में शुरू की योजनाओं से राजनीति तो चल सकती है लेकिन समाजनीति नहीं चल सकती, समाज का भला नहीं हो सकता है : पीएम मोदी
इस जनसैलाब का इतनी बड़ी तादाद में आना इस बात का सबूत है कि उत्तराखंड अब विकास के लिए इंतज़ार नहीं करना चाहता: प्रधानमंत्री