live
S M L

BJP के साथ कभी गठबंधन नहीं करेगी DMK, वाजपेयी जैसे नहीं हैं पीएम मोदी- स्टालिन

स्टालिन ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में गठबंधन करना सही नहीं है

Updated On: Jan 11, 2019 01:53 PM IST

FP Staff

0
BJP के साथ कभी गठबंधन नहीं करेगी DMK, वाजपेयी जैसे नहीं हैं पीएम मोदी- स्टालिन

डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'डीएमके बीजेपी के साथ कभी गठबंधन नहीं करेगी. पीएम मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी नहीं हैं.'

स्टालिन ने कहा, 'पीएम के नेतृत्व में गठबंधन करना सही नहीं है. पीएम मोदी खुद की तुलना अटल बिहारी बाजपेयी से करते हैं, यह निंदा की बात है.'

स्टालिन के पूर्व में दिए गए बयान भी खूब चर्चा में रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था, 'राहुल गांधी में 'फासीवादी' नरेंद्र मोदी सरकार को हराने की क्षमता है. कुछ लोगों ने पूछा कि क्या मैं प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव कर सकता हूं. इसमें गलत क्या है?'

उन्होंने कहा था, 'अगर हम राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव नहीं देंगे तो कौन देगा? क्या कोई इससे इंकार कर सकता है ? कुछ राज्यों के नेता अपने-अपने राज्यों में मतभेद दूर करने के बाद इस पर फैसला करने की सोच रहे.'

उन्होंने 2018 में, थलाईवर कलैंगनार की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर कहा था कि मैं प्रस्ताव देता हूं कि हम दिल्ली में नया प्रधानमंत्री बनाएंगे. हम नया भारत बनाएंगे. थलाईवर कलैंगनार के पुत्र के नाते मैं तमिलनाडु की ओर से राहुल गांधी का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रस्तावित करता हूं.

ये भी पढ़ें: 10 फीसदी कोटा दिलाएगा NDA को जीत, पासवान बोले- धारा तेज होती है तो बड़ा पेड़ भी बह जाता है

ये भी पढ़ें: पद से हटाने के बावजूद CBI की ऑफिशियल साइट पर डायरेक्टर हैं आलोक वर्मा

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi