डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'डीएमके बीजेपी के साथ कभी गठबंधन नहीं करेगी. पीएम मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी नहीं हैं.'
स्टालिन ने कहा, 'पीएम के नेतृत्व में गठबंधन करना सही नहीं है. पीएम मोदी खुद की तुलना अटल बिहारी बाजपेयी से करते हैं, यह निंदा की बात है.'
MK Stalin, DMK Chief: DMK will never align with BJP, and Modi is not Vajpayee. Alliance under him is not a healthy alliance. It is an irony that PM Modi compares himself with Vajpayee. (file pic) pic.twitter.com/ulYctBjkno
— ANI (@ANI) January 11, 2019
स्टालिन के पूर्व में दिए गए बयान भी खूब चर्चा में रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था, 'राहुल गांधी में 'फासीवादी' नरेंद्र मोदी सरकार को हराने की क्षमता है. कुछ लोगों ने पूछा कि क्या मैं प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव कर सकता हूं. इसमें गलत क्या है?'
उन्होंने कहा था, 'अगर हम राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव नहीं देंगे तो कौन देगा? क्या कोई इससे इंकार कर सकता है ? कुछ राज्यों के नेता अपने-अपने राज्यों में मतभेद दूर करने के बाद इस पर फैसला करने की सोच रहे.'
उन्होंने 2018 में, थलाईवर कलैंगनार की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर कहा था कि मैं प्रस्ताव देता हूं कि हम दिल्ली में नया प्रधानमंत्री बनाएंगे. हम नया भारत बनाएंगे. थलाईवर कलैंगनार के पुत्र के नाते मैं तमिलनाडु की ओर से राहुल गांधी का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रस्तावित करता हूं.
ये भी पढ़ें: 10 फीसदी कोटा दिलाएगा NDA को जीत, पासवान बोले- धारा तेज होती है तो बड़ा पेड़ भी बह जाता है
ये भी पढ़ें: पद से हटाने के बावजूद CBI की ऑफिशियल साइट पर डायरेक्टर हैं आलोक वर्मा
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.