नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री एमजे अकबर विदेश दौरे के बाद रविवार को स्वदेश लौट आए हैं. भारत लौटते ही पत्रकारों ने अकबर से उन्हें लेकर उठ रहे विवादों के संबंध में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह आरोपों पर बाद में जवाब देंगे.
Delhi: Union Minister MJ Akbar returns to India amid accusations of sexual harassment against him, says, "there will be a statement later on." # pic.twitter.com/k51wQdaevc
— ANI (@ANI) October 14, 2018
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अकबर खुद पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर बोलने से बचते नजर आए. हालांकि उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वह बाद में बयान जारी करेंगे.
आधिकारिक विदेश यात्रा पर गए केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री ने अभी तक खुद पर लगे आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया है.
#WATCH Delhi:Union Minister MJ Akbar returns to India amid accusations of sexual harassment against him, says, "there will be a statement later on." pic.twitter.com/ozI0ARBSz4
— ANI (@ANI) October 14, 2018
बता दें कि पिछले हफ्ते केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने #MeToo से जुड़े सभी मामलों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में रिटायर्ड जज और कानूनविद् को बतौर सदस्य शामिल किया गया है.
एमजे अकबर पर क्या लगे हैं आरोप?
#MeToo कैंपेन के तहत एक अमेरिकी महिला पत्रकार समेत 10 महिला पत्रकारों ने पत्रकार से राजनेता बने एमजे अकबर पर छेड़छाड़ और यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.
प्रिया रमानी नाम की एक महिला पत्रकार ने अपनी आपबीती बयां करते हुए कहा कि वर्षों पहले अकबर ने उन्हें मुंबई के एक आलीशान होटल के कमरे में नौकरी के इंटरव्यू के लिए बुलाया था. लेकिन उन्होंने उनकी नीयत को भांपते हुए वहां जाना मुनासिब नहीं समझा और इंटरव्यू ऑफर को ठुकरा दिया था.
आरोपों में कहा गया है कि एमजे अकबर ने यह काम तब किया जब वो अखबारों के संपादक के रूप में काम कर रहे थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Oct 14, 2018
प्रिया रमानी ने एक साल पहले एक मैगजीन में लेख लिखकर यह कैंपेन शुरू किया था. तब उन्होंने मेरा नाम नहीं लिया था क्योंकि उन्हें पता था कि यह झूठी कहानी है. जब हाल ही में उनसे पूछा गया कि उन्होंने नाम क्यों नहीं लिया तो उन्होंने ट्वीट करके जवाब दिया था, 'उनका नाम कभी इसलिए नहीं लिया क्योंकि उन्होंने कुछ किया ही नहीं है.'- एमजे अकबर
झूठ के पांव नहीं होते हैं. लेकिन उनमें जहर होता है जो किसी को भी पागल बना देता है. यह बेहद निराशाजनक है. मैं इन सब लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा-एमजे अकबर
यह लहर आम चुनाव से ठीक पहले उठने की क्या वजह है. क्या यह कोई एजेंडा है? आप जज हैं. ये झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं ताकि मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जा सके.
बिना सबूत के आरोप लगाना वायरल फीवर की तरह बढ़ रहा है. जो भी मामला हो- अब मैं लौट आया हूं. मेरे वकील इस बेबुनियाद मामले की जांच कर रहे हैं और मैं इसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगा- एमजे अकबर
बिना सबूत के आरोप लगाना वायरल फीवर की तरह बढ़ रहा है. जो भी मामला हो- अब मैं लौट आया हूं. मेरे वकील इस बेबुनियाद मामले की जांच कर रहे हैं और मैं इसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगा- एमजे अकबर
एमजे अकबर यौन उत्पीड़न के आरोपों के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे.
एमजे अकबर ने पहली बार #MeToo पर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उनके खिलाफ लगे सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. मैं पहले इस मामले में नहीं बोल पाया क्योंकि मैं विदेश के दौरे पर था.
महिला पत्रकारों ने एमजे अकबर के हर कार्यक्रम के बहिष्कार की योजना बनाई है.
एमजे अकबर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिल रहे हैं. मिलने के बाद वह अपना बयान जारी करेंगे. उसके बाद यह उनके इस्तीफे की पुष्टी हो पाएगी.
पत्रकार और लेखिका प्रिया रमानी ने एमजे अकबर के इस्तीफे की आ रही खबरों पर ट्वीट कर इसे बड़ी जीत बताया है. बीना रमानी ही वो पहली महिला पत्रकार हैं जिन्होंने विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था
एमजे अकबर पर ब्लूमबर्ग के लंदन ऑफिस में काम करने वाली एक महिला पत्रकार रूथ डेविड ने भी यौन शोषण का आरोप लगाया है. डेविड का आरोप है कि जब वो अखबार द एशियन एज में बतौर ट्रेनी जर्नलिस्ट काम कर रही थीं तो उनके साथ छेड़छाड़ हुआ
एमजे अकबर पर लगे आरोपों के लिए कांग्रेस ने उनका इस्तीफा मांगा है. पिछले दिनों पार्टी के वरिष्ठ नेता जयपाल रेड्डी ने कहा था, एम जे अकबर को अपने उपर लगे आरोपों पर संतोषजनक जवाब देना चाहिए या फिर उन्हें इस्तीफा देना चाहिए
एमजे अकबर पर लगे आरोपों के लिए कांग्रेस ने उनका इस्तीफा मांगा है. पिछले दिनों पार्टी के वरिष्ठ नेता जयपाल रेड्डी ने कहा था, एम जे अकबर को अपने उपर लगे आरोपों पर संतोषजनक जवाब देना चाहिए या फिर उन्हें इस्तीफा देना चाहिए
#MeToo कैंपेन के तहत हाल ही में एक अमेरिकी महिला पत्रकार समेत 10 महिला पत्रकारों ने पत्रकार से राजनेता बने एमजे अकबर पर छेड़छाड़ और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएमओ ने विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर के भेजे इस्तीफा को अभी तक मंजूर नहीं किया है
सूत्रों के अनुसार एमजे अकबर ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलने का समय मांगा है
वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त ने ट्वीट कर एमजे अकबर के इस्तीफे की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ आराधिक केस दर्ज होना चाहिए और कानूनी मामला चलना चाहिए
टाइम्स नाऊ के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संबंध में उच्च अधिकारियों से आज मुलाकात करने वाले हैं
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर एमजे अकबर पर लगे आरोपों की जांच की मांग की है. इंडिया टुडे के अनुसार स्वामी ने मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर उनके खिलाफ जांच की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि स्वाभाविक है कि यह मुद्दा संसद में भी उठेगा
सूत्रों के अनुसार एमजे अकबर ने विदेश दौरे से भारत लौटते ही अपना इस्तीफा दे दिया है. न्यूज़18 के अनुसार उन्होंने प्रिंसिपल सेक्रेटरी को ईमेल भेजकर अपना इस्तीफा दिया
भारत लौटने पर एमजे अकबर पत्रकारों के सवालों से बचते नजर आए. उन्होंने अपने उपर लगाए गए आरोपों पर कहा कि, वो इस संबंध में बाद में बयान देंगे
#MeToo कैंपेन के तहत यौन शोषण विवादों के बीच विदेश राज्य मंत्री एमजे अबकर आज भारत लौट आए हैं