live
S M L

मिजोरम विधानसभा चुनाव: छठी बार इतिहास रचने की तैयारी में ललथनहवला, 5 बार रहे सीएम

यह पांचवी बार था जब वह सीएम ऑफिस के लिए चुने गए. यह मिजोरम में एक रिकॉर्ड है. वह आम चुनावों में नौ बार शामिल हुए जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई.

Updated On: Oct 29, 2018 06:47 PM IST

FP Staff

0
मिजोरम विधानसभा चुनाव: छठी बार इतिहास रचने की तैयारी में ललथनहवला, 5 बार रहे सीएम

मिजोरम में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपने सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. 40 सीटों के लिए चुनाव 28 नवंबर को होंगे और वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.

मिजोरम में कांग्रेस मजबूत स्थिति में रही है. इसके पीछे वजह है यहां कांग्रेस के नेता और 5 बार सीएम रहे ललथनहवला. उनके नेतृत्व में मिजोरम में कांग्रेस को खूब फायदा हुआ. इस बार भी ललथनहवला दो सीटों सेरछिप और चंफई (दक्षिण) से चुनाव लड़ेंगे. दोनों सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सेफ हैं.

मिजोरम में शुरू से ही दो पार्टियों का वर्चस्व रहा है जिसमें पहले नंबर पर कांग्रेस है और दूसरे नंबर पर मिजोरम नेशनल फ्रंट. अगर इस बार फिर कांग्रेस जीतती है तो ललथनहवला के नाम 6 बार सीएम बनने का रिकॉर्ड बन जाएगा.

79 साल के ललथनहवला पांच बार मिजोरम के मुख्यमंत्री रहे हैं और मिजोरम की राजनीति का एक बड़ा नाम हैं. इससे पहले वह 1984 से 1986 तक और 1989 से 1998 तक मुख्यमंत्री रहे हैं. उन्हें 2013 में भी मिजोरम विधानसभा चुनावों में चुना गया था.

यह पांचवी बार था जब वह सीएम ऑफिस के लिए चुने गए. यह मिजोरम में एक रिकॉर्ड है. वह आम चुनावों में नौ बार शामिल हुए जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई. उन्हें 1978, 1979, 1984, 1987, 1993 2003, 2008 और 2013 के चुनावों में सफलता मिली.

कांग्रेस को मिजोरम में 2013 में जो सफलता मिली, उसके नायक ललथनहवला ही थे. विधानसभा की 40 सीटों में उन्होंने 34 सीटों में जीत दिलवाई. वहीं मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को 5 सीटें मिलीं और मिजोरम पीपल कॉन्फ्रेंस को एक सीट मिली.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi