live
S M L

मिजोरम में 'हाथ' का सूपड़ा साफ, अन्य के खाते में आई कांग्रेस से ज्यादा सीटें

40 विधानसभा सीटों वाले मिजोरम में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं.

Updated On: Dec 11, 2018 02:50 PM IST

FP Staff

0
मिजोरम में 'हाथ' का सूपड़ा साफ, अन्य के खाते में आई कांग्रेस से ज्यादा सीटें

40 विधानसभा सीटों वाले मिजोरम में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. राज्य में 26 सीटें एमएनएफ जीत चुकी हैं और इसी के साथ राज्य में इस बार एमएनएफ की सरकार बनने जा रही है. हालांकि इस बार मिजोरम में कांग्रेस का सुपड़ा ही साफ हो गया है.

साल 2013 में मिजोरम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जहां 34 विधानसभा सीटें जीती थीं तो वहीं इस बार आलम ये हो चुका है कि कांग्रेस से ज्यादा सीटें अन्य ने जीत ली है. साल 2013 के बाद अब कांग्रेस सिर्फ 5 सीटों पर ही सिमट गई है. वहीं राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट सबसे ज्यादा सीटों के साथ बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई है. एमएनएफ 26 सीटें जीत चुकी हैं. इसके साथ ही एनएमएफ ने पूर्ण बहुमत भी हासिल कर लिया है.

वहीं राज्य में इस बार कांग्रेस का बुरा हाल देखने को मिला है. लोगों ने सिरे से कांग्रेस को नकार दिया है. कांग्रेस से ज्यादा इस बार राज्य में अन्य ने सीटें जीती हैं. अन्य के खाते में इस बार 9 सीटे आई हैं. इसके साथ ही मिजोरम में एमएनएफ सरकार बनाने जा रही है. हालांकि चुनाव में एक खास बात ये भी रही कि मिजोरम सीएम ललथनहवला दोनों सीटों से चुनाव हार चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Assembly Election Result 2018: मिजोरम सीएम ललथनहवला दोनों सीटों से चुनाव हारे

राजस्थान: अगर कांग्रेस जीती तो सचिन पायलट और अशोक गहलोत में से कौन बनेगा सीएम?

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi