विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने भारत-पाकिस्तान वार्ता को लेकर कहा है कि उचित माहौन बनने पर ही दोनों देशों के बीच बातचीत होगी.
Any dialogue with #Pakistan will take place only when the environment is made conducive for talks says Minister of State for External Affairs General @Gen_VKSingh. pic.twitter.com/Kgu5h5KY5h
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 17, 2018
वीके सिंह ने सोमवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा, 'क्या आप बदलाव की उम्मीद करते हैं. यदि किसी व्यक्ति को फौज खड़ा करती है तो भी सेना का ही राज चलता है. हमें इतंजार करना होगा और देखना होगा कि चीजें किस तरह आगे बढ़ती हैं. यह व्यक्ति (इमरान खान) फौज के नियंत्रण में रहता है या नहीं.'
Did you all expect a change? If a person is propped up by Army, army still rules. Let's wait&watch how things move, whether a person remains under army's control or doesn't: MoS External Affairs General VK Singh, on infiltration going on even after change in Pak Govt (file pic) pic.twitter.com/YpkOr09nuQ
— ANI (@ANI) September 17, 2018
पाकिस्तान में नई सरकाने आने पर भी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की घटनाओं में कमी नहीं आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी फौज अभी भी गोली चला रही है. मैं समझता हूं, हमारी नीति बिल्कुल साफ है. उनसे (पाकिस्तान) बातचीत तभी होगी, जब उसके लिए उचित माहौल बनाया जाएगा.
बता दें कि बीते जुलाई में पाकिस्तान में नई सरकार चुने जाने के बाद इमरान खान ने अपने पहले संबोधन में कहा था कि वो भारत समेत सभी पड़ोसियों से बेहतर रिश्ते रखने का इच्छुक है. उन्होंने कहा था कि यदि भारत एक कदम आगे बढ़ेगा तो वो (पाकिस्तान) दो कदम आगे बढ़ेंगे.
हालांकि नई सरकार बनने के बाद भी पाकिस्तान की कथनी और करनी में काफी फर्क है. इमरान खान के सत्ता संभालने के बाद भी कश्मीर में पाक फौज लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन कर रही है और गोलीबारी की घटनाओं में कमी नहीं आई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.