live
S M L

उचित माहौल बनने पर ही पाकिस्तान से बातचीत करेगा भारत: वीके सिंह

विदेश राज्य मंत्री ने कहा, 'क्या आप बदलाव की उम्मीद करते हैं. यदि किसी व्यक्ति को फौज खड़ा करती है तो भी सेना का ही राज चलता है. हमें इतंजार करना होगा और देखना होगा कि चीजें किस तरह आगे बढ़ती हैं'

Updated On: Sep 17, 2018 12:29 PM IST

FP Staff

0
उचित माहौल बनने पर ही पाकिस्तान से बातचीत करेगा भारत: वीके सिंह

विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने भारत-पाकिस्तान वार्ता को लेकर कहा है कि उचित माहौन बनने पर ही दोनों देशों के बीच बातचीत होगी.

वीके सिंह ने सोमवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा, 'क्या आप बदलाव की उम्मीद करते हैं. यदि किसी व्यक्ति को फौज खड़ा करती है तो भी सेना का ही राज चलता है. हमें इतंजार करना होगा और देखना होगा कि चीजें किस तरह आगे बढ़ती हैं. यह व्यक्ति (इमरान खान) फौज के नियंत्रण में रहता है या नहीं.'

पाकिस्तान में नई सरकाने आने पर भी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की घटनाओं में कमी नहीं आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी फौज अभी भी गोली चला रही है. मैं समझता हूं, हमारी नीति बिल्कुल साफ है. उनसे (पाकिस्तान) बातचीत तभी होगी, जब उसके लिए उचित माहौल बनाया जाएगा.

इमरान खान

इमरान खान

बता दें कि बीते जुलाई में पाकिस्तान में नई सरकार चुने जाने के बाद इमरान खान ने अपने पहले संबोधन में कहा था कि वो भारत समेत सभी पड़ोसियों से बेहतर रिश्ते रखने का इच्छुक है. उन्होंने कहा था कि यदि भारत एक कदम आगे बढ़ेगा तो वो (पाकिस्तान) दो कदम आगे बढ़ेंगे.

हालांकि नई सरकार बनने के बाद भी पाकिस्तान की कथनी और करनी में काफी फर्क है. इमरान खान के सत्ता संभालने के बाद भी कश्मीर में पाक फौज लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन कर रही है और गोलीबारी की घटनाओं में कमी नहीं आई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi