न्यूनतम आय की गारंटी के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान के एक दिन बात ही इस पर प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घोषणा को ऐतिहासिक बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार ने इस दिशा में काम करना शुरू भी कर दिया है.
गहलोत ने ट्वीट कर बताया 'राहुल जी की न्यूनतम आय गारंटी की घोषणा को मैं ऐतिहासिक घोषणा मानता हूं.' कांग्रेस अध्यक्ष की इस योजना की तारीफ करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व के अंदर ऐसा ऐलान किसी ने नहीं किया होगा.
उन्होंने कहा, 'किसी को यह गारंटी देना कि कोई भूखा नहीं सोए, उसकी मिनिमम आमदनी किसी न किसी रूप में हो, यह बहुत बड़ी बात है, राहुल जी ने ऐसा कर के इतिहास बनाया है.' न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक अशोक गहलोत का कहना है कि यह बहुत अच्छी योजना है. यह गरीब का हक है और सरकार इसे लागू करेगी.
#RahulGandhi जी की #MinimumIncomeGuarantee की घोषणा को मैं ऐतिहासिक घोषणा मानता हूँ। विश्व के अंदर ऐसी announcement किसी ने नहीं की होगी। गारंटी देना किसी को कि कोई भूखा नहीं सोए, मिनिमम उसकी आमदनी किसी न किसी रूप में हो, यह बहुत बड़ी बात है, राहुल जी ने ऐसा करके इतिहास बनाया है। pic.twitter.com/gvLSB53ePf
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 29, 2019
गौरतलब ही कि पिछले दिनों कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी का ऐलान कर तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव जीते थे. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष का न्यूनतम आय की गारंटी वाला नया वादा उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में काफी बढ़त दिला सकता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.