live
S M L

Minimum Income Guarantee: गहलोत का दावा, राजस्थान सरकार कर सकती है ऐलान

गहलोत ने ट्वीट कर बताया 'राहुल जी की न्यूनतम आय गारंटी की घोषणा को मैं ऐतिहासिक घोषणा मानता हूं'

Updated On: Jan 29, 2019 04:42 PM IST

FP Staff

0
Minimum Income Guarantee: गहलोत का दावा, राजस्थान सरकार कर सकती है ऐलान

न्यूनतम आय की गारंटी के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान के एक दिन बात ही इस पर प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घोषणा को ऐतिहासिक बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार ने इस दिशा में काम करना शुरू भी कर दिया है.

गहलोत ने ट्वीट कर बताया 'राहुल जी की न्यूनतम आय गारंटी की घोषणा को मैं ऐतिहासिक घोषणा मानता हूं.' कांग्रेस अध्यक्ष की इस योजना की तारीफ करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व के अंदर ऐसा ऐलान किसी ने नहीं किया होगा.

उन्होंने कहा, 'किसी को यह गारंटी देना कि कोई भूखा नहीं सोए, उसकी मिनिमम आमदनी किसी न किसी रूप में हो, यह बहुत बड़ी बात है, राहुल जी ने ऐसा कर के इतिहास बनाया है.' न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक अशोक गहलोत का कहना है कि यह बहुत अच्छी योजना है. यह गरीब का हक है और सरकार इसे लागू करेगी.

गौरतलब ही कि पिछले दिनों कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी का ऐलान कर तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव जीते थे. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष का न्यूनतम आय की गारंटी वाला नया वादा उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में काफी बढ़त दिला सकता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi