#MeToo के तहत नरेंद्र मोदी सरकार में विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगने से सियासी हड़कंप मच गया है. इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है. मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से कुछ महिला पत्रकारों ने जब इसपर सवाल पूछा तो वो बिना इसका जवाब दिए आगे बढ़ गईं.
केंद्रीय मंत्री पर आरोप लगने के बाद एक पत्रकार ने सुषमा स्वराज से पूछा, 'अकबर पर काफी गंभीर आरोप लगे हैं.. उन पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं. आप उसी मंत्रालय की महिला मंत्री हैं. आप क्या एक्शन लेंगी?'
To my pointed question on if an internal probe will happen on #SexualHarassment allegations against @mjakbar , EAM @SushmaSwaraj refuses to comment. Still waiting for a ministry statement @thetribunechd @MEAIndia #MeToo pic.twitter.com/ZHZ3EJhCPl
— Smita Sharma (@Smita_Sharma) October 9, 2018
इस पर स्वराज ने ऐसा जताया मानो उन्होंने सवाल सुना ही नहीं. वो इसे अनसुना कर चली गईं.
Minister of External Affairs Sushma Swaraj dodged questions on sexual harassment allegations against her ministry colleague MJ Akbar.
Read @ANI story | https://t.co/oRFfzXq1Lk pic.twitter.com/qhLF5rDcbr— ANI Digital (@ani_digital) October 9, 2018
#MeToo के तहत मीडिया जगत के कई पत्रकारों पर भी यौन शोषण के आरोप लगे हैं. एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (ईजीआई) ने इस पर बयान जारी कर उन महिला पत्रकारों की तारीफ की है जिन्होंने अपने साथ हुई ऐसी घटनाओं को सार्वजनिक करने की हिम्मत दिखाई है.
एडिटर्स गिल्ड ने कहा है कि जिन मीडिया संस्थानों में इस तरह के मामले सामने आए है उन्हें स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच करानी चाहिए. और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
Editors Guild of India issues a statement on 'incidents of sexual harassment on women journalists by male colleagues'; states 'It calls upon media orgs to hold unbiased inquiries into all reported cases. Anybody found guilty of sexual harassment/assault should be punished' #MeToo pic.twitter.com/RO1xpwy450
— ANI (@ANI) October 9, 2018
बता दें कि कई महिला पत्रकारों ने अपनी आपबीती बयां करते हुए एमजे अकबर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इसमें से एक महिला पत्रकार ने वर्ष 2017 में अपनी आपबीती बयां की थी, महिला के मुताबिक उसके बॉस ने उसे होटल के कमरे में नौकरी के इंटरव्यू के लिए बुलाया था. लेकिन वहां से निकलने के बाद उसने जॉब ऑफर ठुकरा दिया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.