#MeToo के तहत विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगने से सियासी हड़कंप मच गया है. मोदी सरकार के मंत्रियों को इसपर जवाब देते नहीं बन रहा है.
बुधवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से जब इस पर सवाल पूछा गया तो वो इससे बचती नजर आईं. न्यूज़18 ने सीतारमण से एक इंटरव्यू में एमजे अकबर पर लगे आरोपों पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वो इसका जवाब देने के लिए सही व्यक्ति नहीं हैं.
देश भर में #MeeToo कैंपेन पर उन्होंने कहा, 'कई पीड़ित महिलाएं सामने आकर अपने साथ हुई घटनाओं को बयां कर रही हैं. मैं उनकी हिम्मत की सराहना करती हूं. जिन महिलाओं को इससे गुजरना पड़ा हो उनके लिए यह काफी मुश्किलों भरा दौर रहा होगा.'
#RakshaMantriOnNews18 | I do support women who have had the courage to speak out. And for women who have gone through this, it must have been a lifetime hard memory: @nsitharaman tells @shreyadhoundial | #MeToo
Read more: https://t.co/sKD0v2cAz5 pic.twitter.com/CaPAT5z2wc— News18 (@CNNnews18) October 10, 2018
इससे पहले मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से कुछ महिला पत्रकारों ने जब इसपर सवाल पूछा तो वो बिना इसका जवाब दिए आगे बढ़ गईं थी. केंद्रीय मंत्री पर आरोप लगने के बाद एक पत्रकार ने सुषमा स्वराज से पूछा, 'अकबर पर काफी गंभीर आरोप लगे हैं.. उन पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं. आप उसी मंत्रालय की महिला मंत्री हैं. आप क्या एक्शन लेंगी?'
Minister of External Affairs Sushma Swaraj dodged questions on sexual harassment allegations against her ministry colleague MJ Akbar.
Read @ANI story | https://t.co/oRFfzXq1Lk pic.twitter.com/qhLF5rDcbr— ANI Digital (@ani_digital) October 9, 2018
वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसे लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर सीधा-सीधी हमला बोला है. उन्होंने कहा, '3 महिला पत्रकारों ने दुनिया को मोदी सरकार के एक मंत्री का सही चेहरा दिखाया है. मैं प्रधानमंत्री से मांग करता हूं कि वो आरोपी एमजे अकबर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करें.'
ओवैसी ने कहा कि अब देखना है कि प्रधानमंत्री इस पर क्या कदम उठाते हैं.
Three journalists have shown to the world the real face of the cabinet minister who heads MEA & those details are horrific. I demand that PM should immediately sack this minister. We'll wait and see if PM walks the talk: AIMIM president Asaduddin Owaisi #MJAkbar pic.twitter.com/0wBXQBs1Bq
— ANI (@ANI) October 10, 2018
बता दें कि कई महिला पत्रकारों ने अपनी आपबीती बयां करते हुए एमजे अकबर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इसमें से एक महिला पत्रकार ने वर्ष 2017 में अपनी आपबीती बयां की थी, महिला के मुताबिक अकबर ने उन्हें होटल के कमरे में नौकरी के इंटरव्यू के लिए बुलाया था. लेकिन उन्होंने उनकी नीयत को भांपते हुए वहां जाना मुनासिब नहीं समझा और इंटरव्यू ऑफर को ठुकरा दिया था.
आरोपों में कहा गया है कि एमजे अकबर ने यह काम तब किया जब वो अखबारों के संपादक के रूप में काम कर रहे थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.