जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान के नए पीएम को लेकर भारत-पाकिस्तान संबंधों पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'लोग कह रहे हैं कि इमरान खान सेना के प्रतिनिधि हैं. अगर ऐसा है तो यह अच्छा है क्योंकि सेना और वह एक ही राय रखेंगे. अगर वह इसे रोकने के लिए कहेंगे तो बातचीत होगी और सुलह के लिए जाएंगे. सब कुछ अच्छा है.'
महबूबा ने कहा, हम एक मौका देख रहे हैं लेकिन हमें घरेलू राजनीति की वजह से इंतजार करना होगा. चुनाव के दौरान पाकिस्तान में कश्मीर और भारत मसला नहीं है लेकिन भारत में दुर्भाग्य से पाकिस्तान और कश्मीर के मुद्दे पर ज्यादा वोट की आशा की जाती है. यही समस्या है.
इससे पहले मुफ्ती ने कहा, मेरे पिता का एक महान सपना था. वह चाहते थे कि वाजपेयी जी की राजनीतिक प्रक्रिया को पीएम मोदी द्वारा आगे बढ़ाया जाए. हमने सोचा कि यह हमें राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाएगा, हम कश्मीरियों को उस समस्या से निकालेंगे जिसमें वह हैं. यही हमारा असली उद्देश्य था इसलिए हमने सब कुछ दांव पर लगा दिया.
M Mufti: My father had a great vision. He wanted the political process started by Vajpayee ji to be taken forward by Modi ji. We thought though it'll damage us politically we'll be able to take Kashmiris out of the mess they're in. That was the real purpose, we staked everything. pic.twitter.com/EsRXtkAz87
— ANI (@ANI) December 14, 2018
M Mufti: So I see a chance but we may have to wait because of domestic politics. Kashmir&India aren't made an issue in Pak during election but in India, unfortunately, politics is such that tougher your stance towards Pak&Kashmir, more votes you expect to get. That's the problem. pic.twitter.com/OYZBOU6m1a
— ANI (@ANI) December 14, 2018
यह भी पढ़ें: 16वीं लोकसभा के सबसे वरिष्ठ सांसद और इंदिरा के तीसरे 'बेटे' को कांग्रेस ने सौंपी है मध्य प्रदेश की कमान
यह भी पढ़ें: अमिताव घोष को मिला 2018 का ज्ञानपीठ पुरस्कार, मिलेंगे 11 लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.