जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज श्रीनगर के एक अस्पताल पर एक पुलिस दल पर आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के हमले को कायराना कृत्य बताया जबकि विपक्षी दलों ने कहा कि यह ‘बड़ी सुरक्षा चूक’ है. श्रीनगर के कड़ी सुरक्षा वाले मुख्य अस्पताल एसएमएचएस के परिसर पर हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि एक खूंखार पाकिस्तानी आतंकवादी फरार हो गया.
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में घटना को कायराना कृत्य बताते हुए कहा कि इसकी सबको निंदा की जानी चाहिए. महबूबा ने दो मारे गए पुलिसकर्मियों के शोकसंतप्त परिवार के प्रति सहानुभूति जताई. इस बीच, सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक एस एन श्रीवास्तव ने आज जम्मू स्थित राजभवन में राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात की. राजभवन प्रवक्ता ने कहा कि राज्यपाल को श्रीवास्तव ने राज्य की आंतरिक सुरक्षा की स्थिति से अवगत कराया.
नेशनल कांफ्रेंस ने कहा कि हमला दिखाता है कि वहां ‘बड़ी सुरक्षा चूक’ हुई और इस तरह की घटनाएं लोगों के भरोसे को झकझोर देती हैं. नेशनल कांफ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राना ने कहा, ‘यह बहुत बड़ी सुरक्षा चूक है क्योंकि घटना भारी सुरक्षा बंदोबस्त वाले परिसर में हुई.’ जेकेपीसीसी के प्रमुख प्रवक्ता रवींद्र शर्मा ने आशा जताई कि सुरक्षा बल हमलावरों को खोज निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इससे पहले विधानसभा में विपक्षी नेताओं ने इस घटना पर सरकार से विस्तृत बयान की मांग की.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.