नगालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान हो गया है. नगालैंड में शाम चार बजे तक 75 और मेघालय में 67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. नगालैंड में विधानसभा चुनाव में 11 लाख मतदाताओं में से 75 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यह जानकारी यहां निर्वाचन आयोग ने दी. मतदान शाम चार बजे संपन्न हो गया, लेकिन इसके बाद भी मतदान केंद्रों के बाहर लोग कतारों में खड़े देखे गए, जिससे चुनाव प्रतिशत और बढ़ेगा.
नियम के मुताबिक मतदान का समय समाप्त होने से पहले जो लोग मतदान के लिए कतार में आकर खड़े हो जाते हैं उन्हें मतदान का समय पूरा हो जाने के बाद भी वोट डालने की अनुमति दी जाती है. उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने संवाददाताओं को बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में 90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.
वहीं मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफआर खारकोंगोर ने कहा, ‘शाम चार बजे तक 67 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. मतदान शांतिपूर्ण रहा.’ उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत के बढ़ने की संभावना है क्योंकि मतदान शाम चार बजे बंद होना निर्धारित था इसके बाद भी कई मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी होने की खबर है.
मेघालय में 60 विधानसभा सीटों में से 59 सीटों के लिए वोट डाले गए. चुनाव से पहले राकांपा उम्मीदवार जोनाथन एन संगमा के मारे जाने के कारण विलियम नगर निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव स्थगित हो गया. वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में लगभग 88 प्रतिशत मतदान हुआ था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.