त्रिपुरा और नागालैंड में जीत पक्की करने के बाद भी बीजेपी नेताओं का उत्साह कम नहीं पड़ा है. जहां कमजोर स्थिति है, वहां भी सरकार बनाने की जुगत में लग चुके हैं. हाल ये है कि मेघालय में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, बावजूद इसके बीजेपी वहां भी सरकार बनाने की सोच रही है.
स्थिति बिगड़ता देख कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपने तीन दूत वहां भेज दिए हैं. बीजेपी ने नॉर्थ ईस्ट के प्रमुख नेता हिमंत बिस्व सरमा को वहां फतह करने को भेजा है तो कांग्रेस ने कमलनाथ, अहमद पटेल, मुकुल वासनिक को पक्की जीत को हाथ से न निकलने के लिए भेजा है.
मेघालय में 59 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए फिलहाल वोटों की गिनती जारी है. यहां अब तक रुझानों और नतीजों को देखें तो कांग्रेस 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) 16 सीटों पर बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है. बात करें अगर बीजेपी की तो त्रिपुरा में बहुमत की ओर बढ़ रही बीजेपी यहां सिर्फ 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 15 सीटों पर अन्य को बढ़त हासिल है.
बीजेपी ने हिमंत बिस्व सरमा को भेजा शिलॉन्ग
मेघालय में अब तक आए रुझानों पर नजर डालें तो वहां पेंच फंसता दिख रहा है और यहां अभी से ही सियासी जोड़तोड़ का खेल शुरू हो गया है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता किरण रिजिजू ने भी कहा कि उनकी पार्टी त्रिपुरा और नगालैंड के अलावा मेघालय में भी सरकार बनाएगी.
इस बीच बीजेपी महासचिव राम माधव ने भी कहा कि मेघालय में गैर कांग्रेस सरकार बनाने के लिए हेमंत बिस्व शर्मा शिलॉन्ग जाएंगे.
ऐसे में मेघालय में गोवा और मणिपुर जैसा हाल टालने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अहमद पटेल और कमलनाथ और मुकुल वासनिक जैसे अपने तीन वरिष्ठ नेताओं को शिलॉन्ग भेजा है.
बता दें कि कुल 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा की 59 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ था. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक प्रत्याशी की मृत्यु आईईडी विस्फोट में हो गई थी जिसकी वजह से एक सीट पर चुनाव रद्द कर दिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.