मेघालय में दो विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. लोग सुबह से ही पोलिंग बूथ के बाहर कतारों में नजर आ रहे हैं. दोपहर एक बजे तक रानीकोर सीट पर 46.89 प्रतिशत और दक्षिण तुरा सीट पर 48 मतदान हुआ है.
Meghalaya by-election voting percentage till 1 pm: 46.89% in Ranikor and 48% in South Tura. Polling is underway in the two assembly constituencies following the resignations of former five-time Ranikor MLA Martin M Danggo & MLA of South Tura Agatha K Sangma. pic.twitter.com/D7IRastLPZ
— ANI (@ANI) August 23, 2018
अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक रानीकोर सीट पर मतदान पांच प्रतिशत से भी कम हुआ था, जबकि दक्षिण तुरा सीट पर करीब 10 प्रतिशत मतदान हुआ है. उन्होंने बताया कि मतदान शाम पांच बजे समाप्त होगा, दोपहर तक मतदान के गति पकड़ने की संभावना है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ है. दक्षिण तुरा विधानसभा क्षेत्र में मात्चाकोलगरे मतदान केन्द्र सबसे बड़ा है जहां 1,337 मतदाता है जबकि लेपेर कालोनी सबसे छोटा है जहां महज 151 मतदाता हैं.
ये सीट इसलिए भी खास है, क्योंकि इस सीट पर हो रहे उपचुनाव में मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा भी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. संगमा इस समय तुरा से सांसद हैं और वो पश्चिम गारो हिल्स जिले में नेशनल पीपल्स पार्टी के टिकट पर दक्षिण तुरा से चुनाव लड़ रहे हैं.
Meghalaya: Voters queue up outside a polling booth in South Tura as polling is underway for the by-election in the constituency, following resignation by its MLA Agatha K Sangma. pic.twitter.com/tdy3Bh1LIH
— ANI (@ANI) August 23, 2018
विधायक अगाथा संगमा के इस्तीफे के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराने का फैसला किया गया था. अगर संगमा ये चुनाव नहीं जीत पाए तो उन्हें मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ेगा. आपको बता दें कि कोनराड संगमा पूर्व मुख्यमंत्री पुरनो संगमा के बेटे हैं और वो 6 मार्च को बीजेपी समेत अन्य स्थानीय पार्टियों के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे.
मेघालय विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और पांच बार के विधायक मार्टिन एम. डांगो के सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) शामिल होने के बाद इस्तीफा देने के कारण रानीकोर सीट रिक्त हो गयी थी. वहीं साऊथ तुरा सीट विधायक अगाथा के. संगमा के इस्तीफे के कारण रिक्त हो गयी थी. अगाथा ने मख्यमंत्री कोनराड संगमा के लिए यह सीट छोड़ी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.