उत्तर प्रदेश में कैराना और नूरपुर उपचुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ एकजुट हो रही है. बीते शुक्रवार को अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की बैठक में कैराना और नूरपुर उपचुनाव को लेकर बैठक हुई थी. एसपी और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के बीच समझौता हो गया है. दोनों पार्टियों ने दोनों सीटों से अपने उम्मीदवार का नाम जाहिर कर दिया है. कैरान सीट पर आरएलडी प्रत्याशी पूर्व सांसद तबस्सुम हसन होंगी. वहीं नूरपुर सीट से एसपी ने नईमुल हसन को चुनाव मैदान में उतारा है.
आरएलडी और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर समझौता हो गया है और उपचुनाव में सीटें भी बंट गई हैं. कैराना लोकसभा उपचुनाव में एसपी अपना प्रत्याशी उतारेगी और राष्ट्रीय लोकदल के हिस्से में नूरपुर विधानसभा सीट आ सकती है.
अखिलेश यादव से मिलने जब जयंत चौधरी उनके घर पहुंचे तभी इस बात के कयास लगने शुरू हो गए थे कि इस उपचुनाव में दोनों के बीच कोई न कोई समझौता होने जा रहा है. दोनों के बीच बातचीत में उपचुनाव के साथ ही 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ है. एसपी और आरएलडी के सूत्रों ने वार्ता को सकारात्मक बताया है. एसपी का इस सीट से प्रत्याशी उतारने का तर्क है कि 2014 के चुनाव में इस सीट से पार्टी के प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे थे. माना जा रहा है कि इस उपचुनाव में भी बसपा का समर्थन उसके साथ है.
एसपी-आरएलडी के बीच समझौते से कांग्रेस अलग-थलग पड़ गई है क्योंकि कांग्रेस ने आरएलडी के उम्मीदवार को कैराना में समर्थन देने का ऐलान किया था अब आरएलडी ने कैराना खुद ही एसपी के लिए छोड़ दिया है, ऐसे में अब कांग्रेस के लिए एसपी को समर्थन देने के अलावा कोई चारा नहीं बचा. अब देखना यह है कि कांग्रेस क्या फैसला करती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.